राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज, मीसा भारती के आवास पर पहुंचे
नई दिल्लीः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को दिल्ली एम्स से छुट्टी मिल गई है। उनकी सेहत में लगातार सुधार आने के बाद शुक्रवार को डिस्चार्ज कर दिया गया। जानकारी के अनुसार लालू को दिल्ली स्थित उनकी बेटी मीसा भारती के आवास पर लाया गया है। उन्हें जल्द ही पटना लाया जा सकता है। लालू यादव पिछले दिनों पटना स्थित राबड़ी देवी के आवास पर सीढ़ियों से गिर गए थे। इससे उनके कंधे में फ्रैक्चर हुआ था, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने पर पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से दिल्ली एम्स लाया गया। एम्स के डॉक्टरों ने आईसीयू में लालू का इलाज किया। हालत में सुधार होने के बाद उन्हें प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था। इसके बाद लालू की तबीयत में लगातार सुधार आया। लालू यादव के अस्पताल में एडमिट रहने के दौरान बिहार में उनके स्वास्थ्य में सुधार के लिए दुआओं का दौर जारी था। आरजेडी कार्यकर्ता और लालू समर्थक हवन, पूजा और इबादत करके उनके जल्द ठीक करने की कामना कर रहे थे। लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने वृंदावन जाकर भगवान से उनके जल्द ठीक होने की दुआ मांगी। लालू प्रसाद यादव को जल्द ही पटना लाया जा सकता है। पटना में आरजेडी कार्यकर्ता और लालू समर्थक उनके लौटने का इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ दिन दिल्ली में ही रहने के बाद वे बिहार लौट जाएंगे।

