आचार संहिता उल्लंघन मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद हाजीपुर कोर्ट में हुए पेश, कहा मैं निर्देष हूं

हाजीपुर। आचार संहिता उल्लंघन मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद गुरुवार को हाजीपुर कोर्ट में पेश हुए। पेशी के दौरान लालू प्रसाद यादव ने कहा कि वे निर्दोष हैं। बयान दर्ज कराने के बाद लालू प्रसाद सीधे पटना के लिए रवाना हो गए। बताते चलें कि अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम स्मिता राज ने लालू प्रसाद यादव को गंगाब्रिज थाना में दर्ज एक आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में आरोप गठित किया था। इस मामले में जिला व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता श्याम बाबू राय ने उनका बंध पत्र भी उसी दिन कोर्ट में जमा किया था। अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम स्मिता राज ने लालू के वकील की ओर से दायर बंध पत्र को स्वीकार कर लिया था। बताते चलें कि विधानसभा चुनाव 2015 में लालू प्रसाद के विरुद्ध चुनावी सभा में जातीय शब्द का प्रयोग किए जाने को लेकर गंगाब्रिज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। प्राथमिकी राघोपुर के सीओ निरंजन कुमार ने दर्ज कराई थी। दर्ज प्राथमिकी में 27 सितंबर 2015 को गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया गांव में विधानसभा चुनाव को लेकर आयोजित चुनावी सभा में जातीय शब्द का प्रयोग कर जातीय उन्माद फैलाने का आरोप लगाया गया था। मामले में 29 सितंबर 2015 को प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इस मामले में उनके विरुद्ध पुलिस ने 04 अक्टूबर 2015 को न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *