एम्स में एडमिट हुए राजद सुप्रीमो, दिल्ली एयरपोर्ट पर तबीयत बिगड़ने पर फिर ले जाए गए एम्स
रांचीः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद फिर एम्स में एडिमट हो गए हैं। मंगलवार को तबीयत खराब होने के बाद उन्हें चिकित्सकों की सलाह पर अचानक रांची के रिम्ससे एयर एंबुलेंस से दिल्ली के एम्स में भेजा गया। लालू दिल्ली एम्स मंगलवार की रात में पहुंचे, लेकिन वहां मेडिकल जांच में चिकित्सकों ने उन्हें एम्स में भर्ती करने से मना कर दिया। उन्हें बुधवार की सुबह करीब चार बजे एम्स से छुट्टी दे दी गई। लेकिन रांची ले जाने के दौरान दिल्ली एयरपोर्ट पर अचानक तबीयत बिगड़ने पर फिर उन्हें एम्स ले जाया गया है। वहां पांच डाक्टरों की टीम उनकी जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार अचानक तबीयत खराब होने के इसके बाद उन्हें वापस ले जाने के क्रम में फिर तबीयत बिगड़ गई। इस कारण लालू फिर एम्स ले जाए गए, जहां वे इमरजेंसी वार्ड में रखे गए हैं।

