विधानसभा में विपक्ष का हंगामेदार प्रदर्शन, हरे रंग का शर्ट पहन कर सदन पहुंचे थे आरजेडी विधायक

पटना।मंगलवार को बिहार विधानसभा में विपक्ष ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया!मुख्य विपक्षी दल राजद के विधायकों द्वारा हरे रंग के कपड़े पहने सरकार के खिलाफ जमकर हंगामा किया गया। गौरतलब हो कि बिहार में विधान मंडल बजट सत्र चल रहा है! हर दिन विभिन्न मुद्दों को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने में लगा हुआ है! सदन के बाहर व सदन के भीतर लगातार विपक्षी विधायकों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। मंगलवार को राजद के सभी विधायक हरे रंग का टी-शर्ट पहनकर विधानसभा पहुंचे। राजद विधायक मुकेश रोशन ने कहा कि जब बिहार में महागठबंधन की सरकार थी तो बिहार में हम लोगों ने 65% आरक्षण के दायरे को बढ़ाया था। उसे आरक्षण के दायरे को केंद्र सरकार संविधान की नवीं अनुसूची में डालें। ताकि बिहार का आरक्षण हर वर्ग को मिल सके। राजद विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब राजद के साथ होते हैं! तो जनता के हित में काम करते हैं। लेकिन बीजेपी के साथ जाते हैं!तो सभी काम को भूल जाते हैं।सदन में मुख्यमंत्री कुछ और कहते हैं? और बाहर कुछ और ही करने लगते हैं।बहरहाल बिहार में सरकार पूरी तरह समाप्त हो गई है।कानून का राज पूरे बिहार में कहीं भी नहीं है!जनता वर्तमान सरकार से ऊब चुकी है।आने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन पूरी तरह समाप्त हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *