चंद्रशेखर को लेकर राजद बैकफुट पर, शिक्षा मंत्री पद से हो सकती है विदाई

पटना : लग रहा है बिहार के शिक्षा मंत्री डॉ. चंद्रशेखर के दिन अब लदने वाले हैं। रामचरित मानस पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद भी वे अक्सर विवादों के कारण सुर्खियों में रहते आए है। अब अपने ही विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक से अदावत उन्हें महंगी पड़ेगी, ऐसी चर्चा तेज है। दरअसल तेज तर्रार IAS पाठक से विवाद से बिहार सरकार की बेहद किरकिरी हो रही है। विपक्षी भाजपा भी इसे मुद्दा बनाकर सरकार पर निशाना साध रही है। आखिरकार सीएम नीतीश को इस प्रकरण में कूदना पड़ा और उन्होंने आज ही दोनों को मिलने के लिए बुलाया था। इसके पहले शिक्षा मंत्री राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से सुबह ही मिलने गए थे। हालांकि इन सब मुलाकातों में क्या हुआ, यह अभी निकल कर नहीं आया है। लेकिन लालू परिवार के बेहद करीबी और राबड़ी देवी के धर्मभाई विधान पार्षद सुनील सिंह के एक बयान से साफ हो गया कि चंद्रशेखर-पाठक विवाद से राजद बैकफुट पर है। सुनील सिंह ने कहा है कि चंद्रशेखर को शिक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। इसी के साथ केके पाठक की जमकर तारीफ भी की।
राजद MLC सुनील सिंह ने केके पाठक की जमकर तारीफ की ओर कहा कि वे बहुत कर्तव्यनिष्ठ और ईमानदार व्यक्ति हैं। शिक्षा विभाग में उन्हें लाया गया तो निश्चित तौर पर एक साल के अंदर विभाग में बहुत कुछ अच्छा दिखेगा। वहीं उन्होंने शिक्षा मंत्री को लेकर कहा कि उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।
सुनील सिंह ने कहा कि केके पाठक ईमानदार अधिकारी के रूप में एक मिसाल हैं। पहले सहकारिता विभाग में उन्हें कॉपरेटिव बैंक का एमडी बनाया गया था, उस वक्त कॉपरेटिव बैंक 11 वें स्थान पर था जो उनके आने से पहले स्थान पर हुआ। यह उनकी उपलब्धि है। किसी भी विभाग में वे रहते हैं तो पूरी निष्ठा के साथ काम करते हैं। हम तो मुख्यमंत्री से मांग करेंगे कि मुख्यमंत्री सचिवालय का उन्हें भार दिया जाए, जिससे एक विभाग नहीं सभी विभागों को वो ठीक कर सके।
शिक्षा मंत्री और केके सिंह के बीच टकराव पर राजद के विधान पार्षद ने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि जब महागठबंधन की सरकार बनी तो मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग पर ही सबसे पहला ध्यान दिया और इतनी ज्यादा संख्या में बहाली निकाले, लेकिन यह दुर्भाग्य है कि शिक्षा विभाग में छोटी-छोटी बातों को लेकर सुर्खियां बनी हुई है। अपमान का घूंट पीने से अच्छा है कि शिक्षा मंत्री डॉ. चंद्रशेखर को इस्तीफा दे देना चाहिए। यह मेरा व्यक्तिगत सुझाव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *