राजद नेता गौरीशंकर यादव ने अपना 45वां जन्मदिन केक काट कर मनाया

रांची: राष्ट्रीय जनता दल खटाल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गौरीशंकर यादव ने अपना 45वां जन्मदिन रविवार को जगरनाथपुर बड़ा खटाल में लोगों के बीच मनाया। इस दौरान उन्होंने केक काटा और मिठाई और केक खिलाया।राजद नेता के जन्मदिन पर उनके समर्थकों में काफ़ी उत्साह देखा गया। रामाधार राय,बजरंगी यादव,रामेश्वर राय,शलेंद्र यादव,राहुल यादव सहित उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर से कहा कि हटिया विधानसभा क्षेत्र से हमारा नेता गौरीशंकर यादव हो यही हमलोग कामना करते हैं।
वहीं राजद नेता गौरीशंकर यादव ने कहा कि अपने समर्थकों की मांग पर आज हमने अपना जन्मदिन केक काट कर मनाया है। इससे पहले गरीबों को खाना भी खिलाया। उनके बीच फल का वितरण किया है। राजद नेता ने कहा कि हटिया विधानसभा क्षेत्र की जनता इस बार के विधानसभा चुनाव में मुझे भावी प्रत्याशी के रूप में देख रही है। लोगों की भी मांग यही है। हटिया विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना लक्ष्य होगा। साथ ही कहा कि रिंग रोड से 15किमी एरिया में सीएनटी फ्री किया जाना चाहिए। अंग्रेजों के द्वारा बनाए गए कानून सीएनटी कानून से आदिवासियों का भी विकास नहीं हो रहा है। साथ ही राजधानी रांची का समुचित विकास नहीं हो रहा है। इसलिए राजधानी रांची के समुचित विकास के लिए सीएनटी फ्री करना जरूरी है। मुझे इस बार विधानसभा चुनाव में हटिया की जनता आशीर्वाद देती है तो उनकी मांगों के लिए मैं विधानसभा में आवाज उठाऊंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *