जेपी मार्केट में आयोजित होली मिलन समारोह में राजद नेता गौरीशंकर यादव हुए शामिल
रांची : धुर्वा के जेपी मार्केट के समीप होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। राजद नेता गौरी शंकर यादव बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। मौके पर लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली मनाया। साथ ही होली के गीतों पर झूमा। राजद नेता गौरीशंकर यादव ने हटिया सहित पूरे झारखंड के लोगों को शुभकामना दी। साथ ही कहा होली खुशियों का त्योहार है। समाज के सभी धर्मों के लोग एक दूसरे को बधाई देते है और होली के पकवानों का आनंद लेते हैं।
इस अवसर पर रंजन यादव, संजीत यादव, परमेश्वर यादव ,संजय सिंह, इंद्रजीत सिंह ,रविंद्र यादव, शैलेंद्र यादव, सुनील यादव ,कमल ठाकुर ,राजेश यादव, नीरज यादव, पाठक जी, सरवन यादव प्रमोद यादव सहित कई लोग थे।


