जिउतिया मेला में शामिल हुए राजद नेता गौरीशंकर यादव
रांची : धुर्वा स्थित नायक बस्ती जगरनाथपुर में जिउतिया मेला में राजद खटाल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गौरीशंकर यादव शामिल हुए. साथ ही व्रतियों को जिउतिया की शुभकामना दिया. राजद नेता के आगमन पर समिति के लोगों ने मांदर, ढ़ोल नगाड़े बजाकर और पारंपरिक गीत से फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।

बस्ती के कई स्थानों पर आयोजित जिउतिया पूजा की कथा में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं उपस्थित हुई. वहीं पुरोहितों द्वारा पूजा-पाठ और कथा किया गया.कथा के बाद महिलाओं ने पारम्परिक ढंग से नृत्य किया और एक दूसरे को बधाई दी. वहीं राजद नेता गौरीशंकर यादव और राहुल कुमार ने जिउतिया व्रतियों को पर्व की शुभकामन दिया.
साथ ही कहा यह पर्व पुत्र की प्राप्ति और लम्बी उम्र सुख समृद्धि के लिए माताएं करती हैं.इस क्षेत्र में बड़े धूमधाम से हर साल मनाया जाता है.इस तरह के मेले के आयोजन से लोगों में प्रेम, सद्भाव, आपसी भाईचारा बढ़ता है। हमसब को मिलजुल कर आपस में हरेक त्योहार मनाना चाहिए।

