राजद नेता गौरीशंकर यादव ने कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय के लिए मांगा वोट
रांची: रांची संसदीय सीट पर इंडी गठबंधन प्रत्याशी यशस्विनी सहाय के लिए गुरुवार को राजद नेता गौरीशंकर यादव ने पदयात्रा किया और लोगों से वोट मांगा। पदयात्रा ने प्रत्याशी यशस्विनी सहाय साथ थी। पदयात्रा की शुरूआत जगरनाथपुर बड़ा खटाल से हुई। न्यू कॉलोनी होते हुए बड़ी झोपड़ी नायक मोहल्ला सेक्टर 1 मार्केट आनंद मार्केट होते हुए पंचमुखी हनुमान मंदिर पहुंची। वहां पर पूजा कर आशीर्वाद लिया। उसके बाद मौसी बड़ी मौसी बड़ी खटाल होते हुए जगन्नाथपुर चौक पहुंची। पदयात्रा में यशस्विनी सहाय को जनता ने जोरदार तरीके से स्वागत किया और जीत की आशीर्वाद दिया। मौके पर राजद नेता गौरी शंकर यादव ने कहा कि धुर्वा जगरनाथपुर इलाके के सभी वोटर इंडी गठबंधन प्रत्याशी को वोट करेंगे। पदयात्रा में जनता ने उनके पक्ष में वोट करने का भरोसा दिया है। रांची लोकसभा क्षेत्र से यशस्विनी सहाय की जीत तय है। इस अवसर पर राजद के युवा के प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र महतो वार्ड 37 के भाभी प्रत्याशी राहुल यादव, सुरेश राय, रविंद्र यादव, विद्याभूषण यादव, अनिल यादव, शंकर यादव,कृष्ण यादव, पप्पू यादव, उपेंद्र यादव, पिग्लू, परमेश्वर सिंह, विक्की सिंह, राजेश सिंह, विनोद नायक, मिठु नायक,मुकेश राम सहित इंडिया गठबंधन के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

