राजद सिर्फ मुस्लिम-यादव की नहीं, ए-टू-जेड की पार्टी : तेजस्वी
हाजीपुर : कुछ लोग राजद पर टैग लगा देते हैं कि यह पार्टी केवल यादव और मुसलमानों की पार्टी है। हम यह कहना चाहते हैं कि हम लोग नए लोग हैं। युवा हैं और प्रदेश को आगे बढ़ाना चाहते हैं। जब तक सभी लोगों को साथ लेकर नहीं चलेंगे चले, तब तक सफल नहीं होंगे। हम बार-बार कहते हैं कि राजद ए-टू-जेड की पार्टी है।
यह बातें उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने रविवार को हाजीपुर के फन प्वाइंट रिसोर्ट में चौरसिया महासभा की ओर से आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं।
तेजस्वी ने कहा कि चौरसिया समाज के मांग पर उन्नत किस्म की खेती के लिए 40 करोड़ की लागत से एक रिसर्च एंड सेंटर आफ एक्सीलेंस बिदुपुर में स्थापित करने का निर्णय लिया गया है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि बीते विधानसभा के चुनाव में हम लोगों ने हाजीपुर विधानसभा से देव कुमार चौरसिया को टिकट दिया था। थोड़ा मार्जिन था। इसको हम लोग आगे पूरा करेंगे। आपके समाज को बढ़ावा देने में जो योगदान देना पड़े, हम पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में आपके समाज के साथ कोई गलत करना चाहेगा तो उसको हम लोग छोड़ने का काम नहीं करेंगे।

