कमरतोड़ महंगाई से गरीबों को जीना हुआ मुश्किल: राजद
रांची : झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने केंद्र सरकार की गलत नीतियों एवं कमरतोड़ महंगाई पर तीखी आलोचना करते हुए कहा कि जब से केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तब से पूरे देश में कमरतोड़ महंगाई बढ़ी है,! जब जब देश में चुनाव हुए हैं तब तब चुनाव के नतीजे के बाद ही भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल गैस एवं अन्य खाद्य पदार्थों में वृद्धि करके गरीबो पर आर्थिक बोझ बढ़ा कर कमर तोड़ने का काम करती रही है! भाजपा अच्छे दिनों का एहसास तो नहीं करा पाई किन्तु बुरे दिनों का एहसास जरुर करा रही है! इससे देश की जनता हैरान व परेशान है!
भारतीय जनता पार्टी पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए गरीबों पर आर्थिक बोझ बढाकर गरीबो को मारना चाहती है ! बढ़ते महंगाई से गरीब गुरबो का जीना मुश्किल हो गया है! इस महंगाई से मध्यम वर्गीय परिवार ,गरीब परिवार को दो वक्त की रोटी भी मुश्किल हो गई है !

