एक भी योग्य आवेदक छूटे नहीं : रितेश जायसवाल
गणादेश ब्यूरो, गोड्डा
मुइंया सम्मान योजना में एक भी योग्य आवेदक नहीं छूटे, इसको लेकर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रितेश जायसवाल ने महागामा प्रखंड के विभिन्न केन्द्रों का दौरा किया। जायसवाल ने कहा कि 21 वर्ष से लेकर 50 वर्ष की बहनों को इसका लाभ देना है। आधार कार्ड, पासबुक, वोटर कार्ड की आहर्ता सरकार की ओर से रखी गई है। इसमें किसी भी आवेदक को आवेदन पत्र तक का एक भी रुपया नहीं लेना है। जायसवाल ने कहा कि अभी इंट्री करने में कुछ तकनीकी परेशानी हो रही है। इसे भी दूर किया जा रहा है। कोई भी योग्य आवेदक नहीं छूटेगा।
किसी ने एक रुपया तो नहीं लिया
आवेदन करने आई महिलाओं से जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रितेश जायसवाल ने पूछा कि किसी ने आप लोग से रुपया तो नहीं लिया। आवेदक ने कहा कि एक भी रुपया किसी ने नहीं लिया है। जायसवाल ने मुखिया, पंचायत समिति, वार्ड सदस्य को भी इसमें मदद करने का आग्रह किया। इसने बताया कि सही पात्रता वाले आवेदिका को सरकार प्रतिमाह 1000 रुपया खाता में देगी। यह आम माताओं-बहनों का सम्मान है। इससे वह अपने जरुरत की चीज खरीद सकेगी।
उमड़ा सैलाब
जिले के हर पंचायत में इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदकों की भीड़ उमड़ गई है। कोई राशन कार्ड ठीक करा रहा है तो कोई बैंक खाते को आधार से लिंक करा रहा है। वैसे सरकार ने दिसंबर तक आधार से बिना लिंक कराने वालों को भी यह सुविधा प्रदान करने की अनुमति दी है।

