घूस लेते रिम्स का क्लर्क रंगेहाथ धराया
रांचीः एसीबी की टीम लगातार भ्रष्टाचारियों पर शिकंजा कसते जा रही है। शुक्रवार को रांची एसीबी की टीम ने रिम्स के लिपिक को रंगे हाथ घूस लेते हुए दबोच लिया। लिपिक का नाम कुंदन कुमार है। एसीबी ने कुंदन को पांच हजार रुपए घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है। फिलहाल एसीबी कुंदन से पूछताछ कर रही है।

