प्रेम यूथ फाउंडेशन डीएफसी को लेकर किया समीक्षा बैठक

पटना।प्रेम यूथ फाउंडेशन की ओर से डिजाइन फॉर चेंज , डीएफसी को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने बताया कि बजाज फाउंडेशन व विश्व युवक केंद्र के सहयोग से पूरे बिहार के विद्यालय, महाविद्यालय में डीएफसी को संचालित किया जाएगा । डिजाइन फॉर चेंज एक अनोखी पहल है। बच्चे मिल बैठकर चैलेंज को स्वीकार करते हैं।वहीं उसे साकार करते हैं । इससे छात्रों में निर्णय लेने की क्षमता विकसित होती है। साथ ही टीम भावना का विकास होता है । बच्चे को स्थानीय मुद्दे को पहचानकर उसका निदान कर रहे हैं । वर्धा के विद्यालय में जल स्तर काफी नीचे चला गया तीन समर सेवल और दर्जनों हैंडपंप जवाब दे चुका था । लोग पानी के लिए तरस रहे थे। बच्चों ने नदी में जन सहयोग से चेकडैम बना डाला।सोमवार को पुनः पानी की किल्लत दूर हो गयी । सीकर के एक विद्यालय में कुआँ था।जो आत्महत्या के लिए सेफ जोन बन गया था। बच्चों ने उस कुआ को ढंक कर वाटर रिचार्ज का केंद्र बना दिया। और जहाँ लोग जाने से डरते थे। आज वहां अच्छा खेल मैदान बन गया है। दर्जनों युवा सेना में भर्ती हो गये । पाटलिपुत्र स्टेशन परिषर में पानी के खाली बोतल में पेड़ लगाकर लटकाया गया है। देखते ही बनता है ।फाउंडेशन के प्रोग्राम ऑफिसर प्रियंका सील ने बताया कि डीएफसी प्रोग्राम पूरे देश मे हम लागू करेंगे । इस कार्य में सायंस फॉर सोसायटी, विज्ञान केंद्र, विज्ञान क्लव का सहयोग लिया जायेगा । वहीँ संजना सिंह ने डिजाइन फॉर चेंज को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल देते हुये कहा कि बच्चों में असीम प्रतिभा है। उसे निखारने की जरूरत है । बैठक में सुरेंद्र राजस्थान , अभिषेक लखनऊ, रामविलाश उत्तरप्रदेश, पवन दिल्ली, सुधंशु , लखन एवं संजय बिहार ने भाग लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *