पोशाक योजना पर हुई समीक्षा बैठक,दिए गए निर्देश
खूंटी: उपायुक्त के निर्देश पर पोशाक योजनान्तर्गत डी.बी.टी. हेतु प्रखण्ड रनिया में अपेक्षित उपलब्धि को लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, झा.शि.प. खूँटी एवं सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा प्रखण्ड कार्यालय, रनिया के सभागार में सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के साथ समीक्षा बैठक की गई। विद्यालयों के जिन छात्रों को डीबीटी. के माध्यम से पोशाक की राशि उनके खाते में अंतरित की गई है उन्हें यथाशीघ्र पोशाक खरीदने हेतु विद्यालयों को निदेशित किया गया। जिन छात्रों का बैंक खाता उपलब्ध नहीं हैं उनके माता-पिता का खाता प्रखण्ड संसाधन केन्द्र को उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया ताकि यथाशीघ्र छात्र-छात्राओं को सरकारी योजना से आच्छादित किया जा सके। साथ ही ई-कल्याण योजनान्तर्गत बच्चों के पंजीकरण की भी समीक्षा की गई तथा पंजीकरण का कार्य दिनांक 10.11.2023 तक पूर्ण करने को कहा गया। दिनांक 19.10.23 को पूरे जिले में मात्र 48% डी.बी.टी. पूर्ण किया गया था। उपायुक्त के निर्देशन में जिला शिक्षा अधीक्षक एवं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, झा.शि.प. खूँटी द्वारा लगातार प्रखण्डों का अनुश्रवण किया जा रहा है। वर्तमान में जिले में अबतक 72% बच्चों को पोशाक की राशि उनके खाते में उपलब्ध कराई जा चुकी है तथा शेष को राशि उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है।