राजस्व संग्रहण एवं राजस्व विभाग के कार्यों की हुई समीक्षा बैठक

खूँटी: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण एवं राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजस्व संग्रहण, दाखिल खारिज, भूमि सीमांकन, ई-रेवेन्यू कोर्ट, सक्सेसन म्यूटेशन, पार्टीशन म्यूटेशन, सर्टिफिकेट केस समेत विभिन्न विषयों पर गहन समीक्षा की गई।
बैठक में उपायुक्त ने विभिन्न अंचलों से प्राप्त अद्यतन प्रतिवेदन रिपोर्ट की बिंदुवार समीक्षा करते हुए सभी संबंधित विभागों को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार राजस्व संग्रहण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने दाखिल खारिज मामलों का समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करने पर बल दिया। दस्तावेजों की गहन जांच के बाद निर्णय लेने का निर्देश दिया गया। नियमित रूप से ई-रेवेन्यू कोर्ट करने और ऑनलाइन रिपोर्ट अपडेट करने का निर्देश दिया गया। विभिन्न विकास योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए भूमि चिन्हित करने को लेकर भी सभी अंचल अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों को नियमित रूप से हल्का निरीक्षण के निर्देश दिए। वहीं सप्ताह के हर बुधवार को अंचल कार्यालय में रेवेन्यू कैम्प का आयोजन कर आमजनों की समस्याओं के समाधान का निर्देश दिया। क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर भी मुहिम चलाने एवं किए गए कार्रवाई का रिपोर्ट संधारण हेतु निदेशित किया गया।
इस बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *