भिखारी ठाकुर लोकोत्सव 2024 की तैयारी समिति की समीक्षात्मक बैठक संपन्न
अनूप कुमार सिंह
भोजपुर(आरा)भिखारी ठाकुर लोकोत्सव 2024 को मनाने को लेकर स्थानीय पटेल बस पड़ाव परिसर स्थित भिखारी ठाकुर सांस्कृतिक मंच पर तैयारी समिति की समीक्षात्मक बैठक प्रो.डॉ आलोक कुमार सिंह (रंगकर्मी) जैन कॉलेज की अध्यक्षता में संपन्न हुई।संचालन पत्रकार नरेंद्र सिंह ने किया।
भिखारी ठाकुर सामाजिक शोध संस्थान आरा के बैनर तले आयोजित बैठक के दौरान लोक गायिका अंकिता पांडे जो स्व शारदा सिन्हा की शैली की गायिकी करती हैं,उनको बुलाने का निर्णय लिया गया। अब तक की चल रही तैयारियों की समीक्षा करते हुए दो हजार स्मारिका निकालने पर बल दिया गया।शोध संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने भोजपुरी पर परिचर्चा के संयोजक शोधार्थी रवि प्रकाश “सूरज”और शोधार्थी सोहित सिन्हा के सुझावों पर भोजपुरी के शोधार्थियों को ज्यादा से ज्यादा कार्यक्रम में शामिल किया जाए।इस पर आम सहमति बनाई गई।साथ अश्लील गायिकी से दर किनार करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में डॉ किरण कुमारी , डॉ भीम तिवारी,व्यास कमलेश पासवान,वरिष्ठ रंगकर्मी प्रशांत रंजन,अर्जुन सिंह,रमेश कुमार सिंह उर्फ साधु जी,गांधी जी आदि शामिल रहे।

