विश्व जनसंख्या दिवस पर प्रजनन स्वास्थ्य कार्यशाला का आयोजन
भुरकुंडा : जेएसपी फाउंडेशन पतरातु एवं पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के सयुक्त तत्वाधान में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर प्रजनन स्वास्थ्य पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिंदल स्टील एंड पावर के प्लांट प्रमुख आर के अजमेरिया ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि बढ़ती जनसंख्या का दुष्प्रभाव हमारे स्वास्थ, पर्यावर्ण तथा देश के विकास पर असर कर रहा है। किशोरियों के लिए आयोजित कार्यक्रम में उन्हें मासिक धर्म स्वास्थ्य, डिजिटल स्वास्थ्य और भलाई, यौन और प्रजनन स्वास्थ्य और अनुसंधान और परिवार नियोजन के बारे में जानकारी दी गई। सत्र सुश्री रिया ठाकुर, सौविक बंद्योपाध्याय, नीलांशु कुमार पीएफआई द्वारा लिया गया, यह कार्यक्रम किशोर लड़कियों के लिए बहुत जानकारीपूर्ण रहा। कार्यक्रम में गेस्ट, चिकुर, जय नगर, किन्नी, बाल कुंद्रा नामक आसपास के गांवों की 96 किशोरियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में बाल विकास कार्यक्रम पदाधिकारी अनुपमा मिंज भी शामिल हुईं और उन्होंने सरकार द्वारा किशोरियों के लिए चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में भी साझा किया।