रिमांडर पर रिमांडरः अक्तूबर 1996 से गायब जूनियर इंजीनियर अब हुए बर्खास्त
रांचीः झारखंड के जलसंसाधन विभाग में अजीबो गरीब मामला सामने आया है। रिमांडर पर रिमांडर देने के बाद भी जलसंसाधन विभाग के जूनियर इंजीनियर से ठोस जवाब नहीं दिया। जूनियर इंजीनियर विजय कुमार शर्मा एक अक्तूबर 1996 से गायब चल रहे हैं। इस कारण अब उन्हें सरकार ने बर्खास्त कर दिया हैा। विभाग के अवर सचिव प्रेम कुमार राय के अनुसार जूनियर इंजीनियर विजय कुमार शर्मा ने स्पष्टीकरण का सही जवाब नहीं दिया। दो बार उनसे जवाब भी मांगा गया। फिर डिपार्टमेंटल प्रोसिडिंग भी शुरू की गई। अंत में बिना छुट्टी स्वीकृत किए लंबी अविध तक गायब रहने का आरोप साबित हुआ। विभागीय जांच समिति ने जांच करने के बाद झारखंड सरकारी सेवक नियमावली 2016 के अंतर्गत कनीय अभियंता को सेवा से बर्खास्त किये जाने की अनुशंसा की गई थी। जूनियर इंजीनियर विजय कुमार शर्मा पहली बार एक अक्तूबर 1996 से तीन फरवरी 2005 तक अनुपस्थित रहे, वहीं दूसरी बार 23 जुलाई 2005 से लेकर अब तक अनधिकृत रूप से अनुपस्थित हैं.

