राहतः 26 को मलेशिया में फंसे झारखंडी मजदूरों की होगी वतन वापसी, 10 मजदूरों को मिला फ्लाइट का टिकट
रांची. झारखंड के 30 में से 10 मजदूरों के वतन वापसी का रास्ता साफ हो गया है। कंपनी की ओर से इन मजदूरों को 25 अप्रैल की फ्लाइट का टिकट दिया गया है. भुवनेश्वर महतो, बासुदेव महतो, बुधन महतो. रामेश्वर महतो, देवानंद महतो, प्रेम लाल महतो, विनोद कुमार, झारी कुमार, विनोद महतो और बुधन महतो को टिकट मिला है। ये सभी मजदूर मलेशिया से श्रीलंका और फिर चेन्नई होते हुए झारखंड अपने घर 26 अप्रैल को लौटेंगे. बाकी 20 मजदूरों को भी टिकट जल्दी मिलने की उम्मीद है. भारतीय दूतावास के दबाव के बाद मजदूरों को वहां की कंपनी ने फ्लाइट का टिकट दे दिया है. दरअसल मलेशिया के एक बिजली प्रोजेक्ट में झारखंड के 30 मजदूर काम कर रहे थे. फिलहाल मजदूरों ने कुआलालंपुर के एक गुरुद्वारे में शरण ले रखी है.