यातायात नियमों का पालन कराने के लिए नियमित वाहन जांच अभियान चलाया जाए
खूंटी :समाहरणालय स्थित सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, यातायात प्रबंधन, एवं सड़क सुरक्षा को लेकर व्यापक चर्चा की गई।
उपायुक्त ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की पहचान कर वहां रम्बल स्ट्रिप एवं साइनेज बोर्ड लगाना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, शहरी क्षेत्रों में सड़क जाम एवं अतिक्रमण की समस्याओं के समाधान के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने यह भी कहा कि सड़क पर यातायात नियमों का पालन कराने के लिए नियमित वाहन जांच अभियान चलाया जाए। हिट एंड रन जैसी घटनाओं पर रोकथाम के लिए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, साथ हीं पीड़ित परिवारों को निर्धारित समय पर मुआवजा भुगतान की जाए।सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया गया कि सड़क सुरक्षा से संबंधित योजनाओं को प्राथमिकता के साथ लागू किया जाए ताकि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
बैठक में एसडीपीओ, जिला परिवहन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, पुलिस विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया