ईडी के शिकंजे में झामुमो के कभी करीबी रहे रवि केजरीवाल
रांची: झारखंड में ईडी की जांच का दायरा बढ़ता ही जा रहा है। कभी जेएमएम के करीबी रहे रवि केजरीवाल के खिलाफ ईडी ने दबिश बढ़ा दी है। जानकारी के अनुसार रवि केजरीवाल से ईडी पूजा सिंघल मामले में पूछताछ कर रही है। ईडी के समन के बाद केजरीवाल रविवार को ईडी के कार्यालय में पहुंचे। बताते चलें कि रवि केजरीवाल पर सरकार गिराने का भी गंभीर आरोप लगा था। जानकारी के अनुसार पूजा सिंघल के गिरफ्तारी के बाद शेल कंपनियों को लेकर कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई है यही वजह है कि ईडी की टीम ने रवि केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया है. रवि केजरीवाल झामुमो में लंबे समय तक कोषाध्यक्ष रहे थे। 2019 में जब दूसरी बार हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनाई तो केजरीवाल हाशिए पर चले गए. यहां तक की उनको पार्टी से बाहर का रास्ता भी दिखा दिया गया और सरकार के खिलाफ साजिश रचने के आरोप में एफआईआर भी दर्ज करवा दी गई.

