राप्र वर्कर्स यूनियन ने दो दिवसीय कोल हड़ताल सफल बनाने और महंगाई के खिलाफ एकजुटता का किया आह्वान
संवाददाता
गिद्दी। राष्ट्रीय प्रगतिशील वर्कर्स यूनियन के द्वारा गिद्दी कार्यालय में संयुक्त मोर्चा के 21 सूत्री मांगों को लेकर आहूत दो दिवसीय हड़ताल पर चर्चा की गई। इस अवसर पर महिला नेत्रियों ने कहा कि प्रबंधन की गलत नीतियों और नियमों के कारण कोयला उद्योग जगत का भविष्य खतरे में है। केन्द्र सरकार पेट्रोल, डीजल, गैस की कीमत लगातार बढ़ा रही है। जो देशवासियों की परेशानी का सबब है। गरीब और मिडिल क्लास पर इसका खासा असर पड़ रहा है।28- 29 मार्च के दो दिवसीय हड़ताल को सभी मजदूर अपनी लड़ाई समझकर एकजुटता का परिचय देते हुए सफल करें, तभी हम अपने अधिकार और जरूरत की रक्षा कर पाएंगे। मौके पर बैठक की अगुवा बीणा सिन्हा, बलविंदर कौर, मुन्नी सिंह, सुरेश रविदास, मुस्लिम, बचिया देवी, प्रेमचंद्र, बिंदु राम, सोमरी देवी, सुनीता देवी, विजय कुमार, सोनी देवी, प्रमिला देवी आदि उपस्थित थे।

