बरलंगा में दो नाबालिग युवतियों के साथ दुष्कर्म
गोला।
बरलंगा थाना क्षेत्र के हरना गाँव में दो नाबालिग युवतियों के साथ बलात्कार की घटना घटी है। घटना को अंजाम देने वाले सचिन महतो 23 वर्ष व जुरेन महतो 20 वर्ष को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी श्यामनंदन सिंह ने बताया कि घटना के दिन दोनों नाबालिग युवतियाँ शाम के समय शौच के लिए खेत की ओर गई थी। इसी क्रम में दोनों युवकों ने अँधेरे का फायदा उठाते हुए दोनों के साथ दुष्कर्म किया। दोनों युवतियाँ एक ही परिवार की है और रिश्ते में फुआ व भतीजी लगती है। थाना में दर्ज रिपोर्ट में कहा गया है कि एक 13 वर्षीय और दूसरी 15 वर्षीय युवती है। पुलिस ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर , गिरफ्तारी के पश्चात दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।

