गुदड़ी चौक पर रैप के जवानों ने किया फ्लैग मार्च,धारा 144 का लोगों को कराया पालन
रांची : बीते शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद में मेन रोड में हुई हिंसा के बाद शहर के कई थाना क्षेत्र में जिला प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दिया है.हिंसा के तीसरे दिन सोमवार को भी मेन रोड की सभी दुकानें बंद रही.अलबर्ट एक्का चौक से लेकर बिग बाजार तक भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है. हर आने जाने वाले लोगों पर नजर राखी जा रही है. वहीं सोमवार को गुदड़ी चौक पर लोगों की अधिक भीड़ होने पर बाजार में कई तरह मी अफवाह फैलने लगी. उधर सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने रैप के जवानों को उस क्षेत्र में उतार दिया और फ्लैग मार्च कराया. लोगों को धारा 144 पालन करने की अपील की गई. पुलिस के जवानों ने लोगों से भीड़ नहीं लगाने की अपील की. इसके बाद स्थिति सामान्य हुई.

