दीपिका पादुकोण के साथ रिश्ता आज भी कल जैसा: रणवीर सिंह

मुंबई : दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी को चार साल हो गए हैं.लेकिन अबतक रणवीर पापा नहीं बन पाए हैं. वहीं एक कार्यक्रम में मीडिया वाले ने रणवीर से पूछ लिया आखिर कब बनेंगे पापा.

वहीं रिलेशनशिप को लेकर रणवीर सिंह ने कहा कि मुझे दीपिका के साथ 10 साल हो गए. 2012 हमने डेटिंग शुरू की थी. लेकिन हमारे रिश्ते की ये खासियत है कि मुझे आज भी अमेज करती है. वो मुझे आज भी सरप्राइज करती है. शादी को 4 साल हो गए लेकिन आज भी सब कुछ नया लगता है. उन्होंने आगे कहा कि कभी मीठा तो कभी स्पाइसी. उन्होंने कहा कि दीपिका मेरी लवर, मेरी पार्टनर, मेरी वाइफ, मेरी बेस्ट फ्रेंड सब कुछ हैं वो.

इस इवेंट के दौरान उनसे सवाल किया गया कि आखिर कब वह पापा बनने वाले हैं? क्योंकि शादी को 4 साल हो गए. पिछले लंबे समय से फैंस उनके पैरंट्स बनने का इंतजार कर रहे हैं. पापा बनने के सवाल पर उन्होंने बड़ा मजादार जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘दीपिका पादुकोण अभी कान फिल्म फेस्टिवल में गई हुई हैं. जब वह लौट आएं तो उन्हीं से इसका जवाब मांग लेना.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *