कश्मीर में रांची की बेटी को बनाया बंधक, बेटी को छोड़ने के लिए मांगा 30 हजार
रांचीः कश्मीर में रांची के लापुंग की 16 वर्षीय नाबालिग बेटी को बंधक बना लिया है। उसे छोड़ने के लिए 30 हजार रुपए की मांग की है। नाबालिग आदिवासी टाना भगत समुदाय की है। इसे लेकर नाबालिग के पिता ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट थाने में एफआइआर दर्ज कराई है। पिता ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि संबंधित फोन नंबर पर काल कर पूछने पर बेटी का कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। वह बेटी की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं, वह अपनी बेटी को घर लाना चाहते हैं। पिता के अनुसार प्रकाश नाम का एजेंट 30 हजार की मांग कर रहा है। उसका कहना है कि 30 हजार देगा तभी बेटी को घर भेजा जाएगा।इधर, बच्ची को रेस्क्यू करने के लिए एक टीम कश्मीर जाने की तैयारी कर रही है। टीम कश्मीर जाकर बच्ची को वापस लाएगी। एएचटीयू के थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बच्ची को लाने के लिए एक टीम कश्मीर भेजा जाएगा।

