एक्शन में रांची पुलिसः राजधानी के चौक चैराहों में उपद्रवियों का पोस्टर चिपकाया
रांचीः रांची पुलिस अब पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गई है। शुक्रवार को राजधानी रांची में हुए बवाल के बाद पुलि्स ने सख्त रूख अख्तियार कर लिया है। पुलिस ने राजधानी के सभी चौक चौराहों में उपद्रवियों के पोस्टर चिपका दिए हैं। पुलिस ने शहीद चौक, कचहरी चौक, स्टेशन रोड, अल्बर्ट एक्का चौक, लालपुर चौक, रातू रोड चौक सहित अन्य चौक चौराहों पर पोस्टर चिपका दिया है। बताते चलें कि मेन रोड में उपद्रवियों ने फायरिंग और पत्थरबाजी भी की। लगभग तीन घंटे तक हंगामा किया था। इस मामले में दो दर्जन लोगों पर एफआइआर भी किया गया है।

