ईडी की जांच में खुलासा, 3531 रेल रैक से भेजे गए स्टोन चिप्स के वैध दस्तावेज ही नहीं

रांची। झारखंड में अवैध खनन मामले में ईडी की जांच रिपोर्ट में एक नया खुलासा हुआ है 3531 रेल रैक से भेजे गए स्टोन चिप्स के लिए वैध दस्तावेज का इस्तेमाल ही नहीं किया गया था 20 मार्च 2022 तक की अवधि में ही 3531 रैक बुक किया गया था। सबसे ज्यादा 1337 रेलवे रैक बाकुडीह लोडिंग पॉइंट से बुक किया गया था। बरबहरा के लोडिंग पॉइंट से 718 रेल ट्रैक बुक किए गए थे जांच के दौरान प्रेम प्रकाश की कंपनियों में भी करोड़ों का लेनदेन का मामला सामने आया है उसके कर्मचारी अनिल झा ने भी जांच में स्वीकारा था कि वह प्रेम प्रकाश के निर्देश पर 10 लाख से 5 करोड़ तक का नगर लाकर उन्हें देता था लेन-देन को लेकर प्रेम प्रकाश और संबंधित लोगों के बीच आईफोन के फेसटाइम एप्लीकेशन पर बात होती थी। ईडी की जांच में पाया गया है कि साहिबगंज में अवैध खनन कर निकाले गए स्टोन चिप्स को 3782 रेल रेल के सहारे दूसरे राज्यों में भेजा गया इसमें से 3531 रेट साहिबगंज के लोडिंग पॉइंट से और 251 रेट बिहार के पीरपैंती रेलवे साइडिंग से भेजे गए रेलवे को माइनिंग चालान और अन्य वैध दस्तावेज नहीं दिए गए ईस्टर्न रेलवे के पीरपैंती रेलवे साइडिंग से सीटीएस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 251 रैक पत्थर भेजा इस कंपनी ने प्रेम प्रकाश की कंपनी के खाते में करोड़ों रुपए ट्रांसफर किए प्रेम प्रकाश ने अमित अग्रवाल की कंपनी अरोड़ा स्टूडियो के खाते में भी रकम ट्रांसफर की थी मिर्जाचौकी से 177 साहिबगंज से 395 सकरी गली से 789 महाराजपुर से 523 पहाड़ से 11 राजमहल से 52 बाकुडीह से 1337 और बरहरवा से 718 रेलवे रैक स्टोन चिप्स भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *