रामगढ़ के चुट्टूपालू घाटी ट्रक ने ट्रेलर को मारी टक्कर, सात घंटे तक जाम का झाम
रामगढ़ रामगढ़ का चुटूपालू घाटी हादसों का सड़क बन गया है। घाटी के बीचों बीच ट्रक ने ट्रेलर पर पीछे से टक्कर मार दी। जिससे सात घंटे तक जाम का झाम की स्थिति बनी रही है। दोनों आोर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। केबिन में 4 घंटे तक खलासी फंसा रहा. तीन क्रेन की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद उसे जिंदा निकाल कर इलाज के लिए रिम्स भेजा गया. जानकारी के अनुसार रांची की ओर से रामगढ़ की ओर ट्रेलर और ट्रक दोनों ही आ रहे थे. इसी दौरान पीछे चल रहे ट्रक ने अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रेलर को जोरदार टक्कर मार दी. जिसके कारण ट्रक सड़क की दूसरी ओर चला गया और ट्रक में खलासी बुरी तरह फस गया.दुर्घटना के बाद दोनों गाड़ियां सड़क के बीचो बीच हो गए. जिसके कारण दोनों लेन पर गाड़ियों की रफ्तार थम गई.

