खूंटी में नहीं निकलेगी रामनवमी जुलूसशोभा.यात्रा

खूंटी :केंद्रीय रामनवमी महासमिति खूंटी ने इस वर्ष रामनवमी महापर्व के दौरान नवमी शोभायात्रा तथा झांकी प्रर्दशन सहित सप्तमी की रात गढटांड हनुमान मंदिर परिसर में कार्यक्रम के साथ ही दसमी के राम नवमी मेला तथा उसी रात्रि के नेताजी चौक के प्रतिष्ठा मूलक अस्त्र शस्त्र चालन प्रतियोगिता आदि सभी कार्यक्रम को इस बर्ष नही करने का फैसला लिया है। अनुमंडल प्रशासन द्वारा महासमिति के 54 सदस्यों के अलावे अन्य 500 अज्ञात लोगों के विरुद्ध अर्नगल मामलों में विभिन्न धाराओं के अर्न्तगत गुप – चुप ढंग से मुकदमा दायर करने के विरोध में महासमिति ने यह निर्णय लिया है । यह जानकारी केंद्रीय रामनवमी महासमिति के केंद्रीय अध्यक्ष ज्योतिष भगत तथा महामंत्री जितेंद्र कश्यप ने गुरुवार देर शाम को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी,खूंटी प्रशासन के रवैया से नाराज पूजा मंडलियों ने श्री राम जन्मोत्सव के सजावट के लिए लगाए गए बैनर पोस्टर को उतारना शुरू कर दिया है। सार्वजनिक रामनवमी पूजा समिति, भगत सिंह चौक ने चौक चौराहे में लगे बैनर पोस्टर को उतारा। समिति के अध्यक्ष रूपेश जायसवाल ने कहा कि समिति ने श्री राम जन्मोत्सव मनाने की पूरी तैयारी कर ली थी, दूसरे राज्यों से ताशा वालों और कलाकारों को बुलाने की योजना थी , लेकिन विरोध स्वरूप भारी मन से यह कदम उठाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *