पेड़ों की रक्षा का शपथ लेकर मनाया गया रक्षाबंधन का त्यौहार

गया। यह लम्हा कुछ खास है, बहन के हाथों में भाई का हाथ है। सर्वे ऑफिस के निकट आरंभिक प्ले हाउस स्कूल में बच्चों के द्वारा पेड़ों में राखी बांधकर नए तरीके से रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया । सभी बच्चों को बताया गया कि पेड़ भी हमारे भाई-बहन हैं। हमें इसकी भी रक्षा करनी चाहिए ताकि हमें शुद्ध वायु मिले। विद्यालय के निदेशक विनीत कुमार ने रक्षाबंधन का शाब्दिक अर्थ बताया रक्षा का अर्थ है रक्षा करना और बंधन का अर्थ है प्यार से बांधना । सचिव रजनीश कुमार ने बताया कि यह त्यौहार धर्म जाति और रिश्ते से परे होते हैं। व्यवस्थापक मृगांक नारायण सिंह एवं प्राचार्या अलका सिंह ने भी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह त्यौहार भाई-बहन के प्रति रिश्ता निभाया जाने वाला अनमोल बंधन और सबसे बड़ा त्यौहार है ,यह त्यौहार सावन पूर्णिमा को मनाया जाता है यह त्यौहार भाई बहन के खट्टे मीठे और सौहार्दपूर्ण रिश्ते की याद दिलाता है और इस त्यौहार पर विभिन्न प्रकार के पकवान और मिठाइयां खाने को मिलती है राखी बांधने के साथ ही बहने अपने भाइयों की कुशलता की कामना करती है सभी धर्म के लोग इसे बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाते हैं आरंभिक प्ले हाउस स्कूल के बच्चों ने शिक्षिकाओं की मदद से पेड़ को राखी बांधकर नए तरीके से रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया।
“सावन की रिमझिम फुहार है रक्षाबंधन का त्यौहार है भाई-बहन की मीठी सी तकरार है ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्योहार है”
सभी शिक्षिकाओं अनुपम सिंहा ,ज्योति ,स्नेहा ,मीतू, वैष्णवी ,आरती ,गुलिस्ता मैम ने सभी बच्चों से राखी बनाई। रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं दी। बच्चों ने स्वयं अपने हाथों से अपने भाइयों और बहनों के लिए रंग बिरंगी राखियां बनाई । जिसमें रंगीन पेपर विभिन्न रंगों की सजावट के समान रूई ,मोती ,रिवन, सितारा से बनी राखियां बहुत ही मनमोहक दिख रही थी डांस टीचर गौतम सर ने सभी बच्चों से भैया मेरे राखी का बंधन के गाने पर डांस करवाया जिससे बच्चों ने भी खूब मस्ती की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *