राज्यसभा सांसद महुआ माजी पहुंचीं प्रदेश कांग्रेस कार्यालय,महिला समन्वय समिति की बैठक में हुईं शामिल
रांची : राज्यसभा सांसद महुआ माजी बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचीं. कांग्रेस महिला समन्वय समिति की बैठक में उन्होंने भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने किया. साथ में महिला कांग्रेस की अध्यक्ष गुंजन सिंह और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मौजूद थे.
बैठक में राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने अपनी जीत पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित कांग्रेस की सभी विधायकों को धन्यवाद दिया. साथ ही कहा कि महिला सम्मान के लिए मैं हमेशा आपके साथ हूँ. उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव में गठबंधन ने महिलाओं को सम्मान देने का काम किया है.वहीं पंचायत चुनाव में भी इसबार अधिकांश महिला जनप्रतिनिधि चुन कर आईं हैं. यह महिला जन प्रतिनिधियों के लिए आने वाले भविष्य के लिए शुभ संकेत है. आने वाले मांडर उप चुनाव में भी कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की की जीत होगी. हमलोग सभी महिला जनप्रतिनिधि कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के लिए लगातार कैंप करेंगे.
वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि जब से महुआ माजी राज्यसभा चुनाव जीतीं हैं लगातार बधाईयों का सिलसिला जारी है.आज कांग्रेस भवन में आकर सभी कांग्रेस जनों को धन्यवाद देने का काम किया है. श्री ठाकुर ने कहा कि मांडर उप चुनाव को लेकर इस बैठक में चर्चा हुई है. साथ ही जीत पर हमलोगों ने संयुक्त रूप से रणनीति अख्तियार किया है. मांडर उप चुनाव के बाद आगे और भी लगातर चलने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार किया गया है.
वहीं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस ने महिलाओं को हमेशा से सम्मान देने का काम किया है.महिलाएं जब जागृत होंगी तो हमारा समाज जागरूक होगा. कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता गाँव-गाँव में जाकर महिलाओं की स्वास्थ्य सुविधा का जायजा लेंगी. राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देंगी.