राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश ने विदेश मंत्रालय से पासपोर्ट सेवा केंद्र संबंधित सवाल पूछा
रांची: झारखंड़ भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश ने विदेश मंत्रालय से झारखंड राज्य सहित देश भर में कार्यरत पासपोर्ट सेवा केंद्रों की संख्या तथा चिप-आधारित ई-पासपोर्ट शुरू करने की योजना से सम्बंधित जानकारी मांगी।
श्री प्रकाश के सवालों का जबाब देते हुए विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन ने बताया कि वर्तमान में 37 क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालयों (आरपीओ) के अंतर्गत 93 पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीएसके) और 434 डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) कार्य कर रहे हैं, जिनमें से 1 पासपोर्ट सेवा केंद्र और 15 डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र झारखंड राज्य में स्थित हैं। 93 पासपोर्ट सेवा केंद्रों और 434 डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र संचालित हो रहा है।
श्री प्रकाश के दूसरे सवाल की क्या सरकार चिप-आधारित ई-पासपोर्ट पेश करने की योजना बना रही है,इसके जबाब में हाँ में उतर देते हुए केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री ने बताया कि ई-पासपोर्ट कागज और इलेक्ट्रॉनिक पासपोर्ट का एक संयुक्त रूप है जिसमें एम्बेडेड रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) चिप और एम्बेडेड एंटीना बैक कवर में जुड़ा हुआ होता है। पासपोर्ट की महत्वपूर्ण जानकारी उसके डेटा पेज पर मुद्रित होने के साथ-साथ चिप में भी संग्रहीत होगी। दस्तावेज़ और चिप की विशेषताएं अंतर्राष्ट्रीय नागरिक विमानन संगठन (आईसीएओ) दस्तावेज़ 9303 में निर्दिष्ट हैं।

