बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी ने लिया जायजा

साहिबगंज
साहिबगंज जिले में गंगा नदी इन दिनों खान पर है प्रतिदिन बढ़ते गंगा के जलस्तर ने साहिबगंज जिले के उधवा राजमहल तालझारी और साहिबगंज प्रखंड को काफी प्रभावित किया है। रविवार को भी गंगा का जलस्तर 26.08 रिकॉर्ड किया गया।
ऐसे में प्रभावित गांव का राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी रोशन साह ने जायजा लिया। उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देश पर राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी रोशन शाह उधवा के प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यपालक दंडाधिकारी विशाल पांडे ने संयुक्त रूप से उधवा प्रखंड के दियारा क्षेत्रों का जायजा लिया। अधिकारियों ने उधवा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों से मिलकर बाढ़ की स्थिति का जायजा लेते हुए आवश्यक प्रबंध का भरोसा दिलाया। इस दौरान अधिकारियों ने ग्राम वासियों से अपील की कि वह गहरे पानी की ओर ना जाए जहां तक हो सके सुरक्षित स्थानों में ही अपना आशियाना रखे।
स्थिति का जायजा लेने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल रोशन शाह ने कहा कि उधवा के विभिन्न क्षेत्रों का बाढ़ का आकलन किया जा रहा है स्थिति से जल्द ही वरीय अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा और उसके बाद राज्य सरकार की ओर से मिलने वाली राहत सामग्रियों का यथाशीघ्र प्रभावित व्यक्तियों के बीच वितरण किया जाएगा।
ज्ञात हो कि साहिबगंज जिले में गंगा खतरे के निशान से लगभग एक से डेढ़ मीटर ऊपर बह रही है ग्रामीण क्षेत्रों की कौन कहे साहिबगंज सहरी क्षेत्र के भी निचले इलाके में बाढ़ में दस्तक देना शुरू कर दिया है। गंगा के बढ़ते जलस्तर में अब तक चार युवक समेत पांच जीवन समाप्त हो चुके हैं जिसमें एक गाय भी शामिल है। विगत दिनों साहिबगंज प्रखंड के महादेव गंज स्थित गंगा पुल निर्माण स्थल के समीप तीन युवक की बाढ़ के पानी में डूब कर मरने की दुखद सूचना मिली। वहीं दूसरी ओर शनिवार को मंडरो प्रखंड के कलुआ पुल के निकट 18 वर्षीय एक युवक की बाढ़ में डूबने से मौत हो गई जबकि रामपुर देहरा से मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर लाने के क्रम में एक गाय की डूबकर मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *