पूजा सिंघल पर इडी की कार्रवाई मामले पर बोले राजेश ठाकुर, कहा -यह केंद्र प्रायोजित कार्यक्रम
रांची : झारखंड सरकार के खान सचिव पूजा सिंघल पर ईडी की कार्रवाई जारी है। उनके कई ठिकानों पर छापेमारी चल रही है । वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि यह केंद्र प्रायोजित कार्यक्रम है। राज्य सरकार को ईडी की कार्रवाई पर कोई सूचना नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि पहले ईडी की कार्रवाई पूरी होने दीजिए।
ईडी बताएं की किस मामले में कार्रवाई की है।कितने रुपए मिले हैं और किस मामले में किसके शासनकाल का यह रुपए है। केवल मीडिया के बताने से कार्रवाई नहीं हो सकती है। यह पूरी तरह से केंद्र प्रायोजित स्कीम के तहत छापेमारी की गई है। इसलिए इस पर केंद्र सरकार को ही बताना चाहिए।
राजेश ठाकुर ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार पूरी तरह से मजबूत है और अपने कार्यकाल पूरा करेगी। कांग्रेस हेमंत सोरेन सरकार के साथ मजबूती से है। उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा झूठे भ्रम फैलाकर राज्य को अस्थिर करना चाहती है। भाजपा वालों ने गणेश जी को दूध पिलाया था। इसलिए भाजपा गठबंधन सरकार को गिराने की बहुत पहले से साजिश कर रही है ।लेकिन उनकी यह साजिश कभी भी सफल नहीं होगी ।

