प्रथम पुण्यतिथि पर याद किए गए राजा मतंग सिंह
पटना। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री स्वर्गीय मतंग सिंह को उनके प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर उनके गृह जिले छपरा तथा पटना में कई कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया सर्व विदित हो कि मूल रूप से छपरा जिले के तरैया प्रखंड के अकुचक गांव निवासी स्वर्गीय मतंग सिंह असम से राज्यसभा के सांसद थे तथा पीवी नरसिम्हा राव सरकार में संसदीय कार्य राज्यमंत्री बनाए गए थे। गत वर्ष आज ही के दिन उनका निधन हो गया था। रसूख के बावजूद सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले मतंग सिंह कई चैनलों के संस्थापक भी थे। उनकी धर्मपत्नी ख्याति सिंह मॉडलिंग में भोजपुरी सिनेमा में सक्रिय हैं तथा बिहार में एक बड़े राजनीतिक चेहरे के रूप में भी अवस्था पित्त होने जा रही हैं। पुण्यतिथि के अवसर पर राजधानी पटना में अमन समिति की तरफ से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें धनंजय कुमार सिन्हा अमित कुमार सिंह डॉ विनय कुमार सिंह बिहारी भैया ओम कुमार सिंह धनवंत सिंह राठौर माधव झा आजाद गुरुदेव रहमान विकास शाहिद नियर कुमार राहुल कौस्तुभ सिंह सुरेश कुमार समेत कई गणमान्य लोगों ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि दी उनके गृह जिले छपरा में रोटी बैंक के तरफ से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया तथा शहर के प्रमुख स्थलों पर निराश्रित ओं को भोजन मुहैया कराया गया