होली को लेकर रेलवे ने 13जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की
दिल्ली : होली का त्यौहार को लेकर रेलवे ने बिहार,झारखण्ड बंगाल और यूपी के लिए 13 स्पेशल ट्रेनचलाने की घोषणा की है. इन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 9 मार्च से ही शुरू हो गया है और आगामी 5 अप्रैल तक ये ट्रेनें चलेगी.पहली ट्रेन योजना बनाई है।यह ट्रेनें दिल्ली,मुंबई,कोलकाता और एर्णाकुलम आदि जगहों से बिहार के कई स्टेशनों तक चलाई जा रही है।पहली स्पेशल ट्रेन बुधवार 9 नार्च को अमृतसर से बनमनखी के लिए खुल चुकी है यात्रियों की सुविधा के लिए हम आपकों बता रहें हैं कि किस दिन किस स्टेशन से कहां के लिए स्पेशल ट्रेन खुलने वाली है….
आनंद विहार-मुजफ्फरपुर- आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस (04048/04047)
यह स्पेशल ट्रेन12, 16एवं19मार्च को आनंद विहार से23.00बजे खुलकर अगले दिन21.15बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वापसी में13, 17एवं20मार्च को मुजफ्फरपुर से23.00बजे खुलकर अगले दिन23.30बजे आनंद विहार पहुंचेगी। इसका ठहराव हाजीपुर,छपरा,गोरखपुर,लखनऊ,चंदौसी,मुरादाबाद स्टेशनों पर होगा.
आनंद विहार-जयनगर-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस (04060/04059)
यह स्पेशल ट्रेन11, 15, 18एवं22मार्च को आनंद विहार से10.30बजे खुलकर अगले दिन14.50बजे जयनगर पहुंचेगी। वापसी में12, 16, 19एवं23मार्च को जयनगर से17.00बजे खुलकर अगले दिन19.55बजे आनंद विहार पहुंचेगी। मुरादाबाद,बरेली,लखनऊ,पं. दीनदयाल उपाध्याय जं.,बक्सर,पटना,मोकामा,बरौनी,दरभंगा एवं मधुबनी आदि स्टेशनों पर रूकेगी।