बिहार में भी रेडः कटिहार के रजिस्ट्रार के ठिकानों पर रेड, कैश और जमीन के कागजात भी मिले
पटनाः बिहार में भी जांच की आंच तेज हो गई है। कटिहार और पूर्णिया में शनिवार की सुबह निगरानी की टीम ने रजिस्ट्रार( निबंधन पदाधिकारी) के कई ठिकानों पर रेड किया। सूत्रों के अनुसार रजिस्ट्रार आफिसर के कटिहार और पूर्णिया आवास के अलावा बिहार के बाहर अन्य दो ठिकानों पर रेड की गई है। बताते चलें कि आय से 76 लाख अधिक की सम्पत्ति अर्जित करने के मामले में केस दर्ज हुआ था। निगरानी को 25 लाख निवेश के कागजात भी हाथ लगे हैं। बरामद। रजिस्ट्रार के कटिहार स्थित सरकारी आवास, पूर्णिया स्थित आवास एवं पटना स्थित ससुराल में छापेमारी की गई है। कटिहार के आवास से निगरानी टीम को सिल्लीगुड़ी और पूर्णिया के फ्लैट के कागजात मिले हैं। कटिहार के तेजा टोला आवास से छह लाख कैश बरामद हुआ है। पूर्णिया में आवास से 5.80 लाख नगद, जेवरात, फ्लैट जमीन से सम्बंधित कागजात बरामद किए गए हैं।

