विदेश में पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं राहुल गांधी : शाहनवाज हुसैन
पटना : मुसलमानों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दिए गए अमेरिका में बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने बुधवार को कहा कि राहुल गांधी पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। पाकिस्तान ऐसी बातें फैलाता है कि भारत में मुसलमानों की स्थिति खराब है। अब वही काम राहुल गांधी कर रहे हैं। राहुल विदेश जाकर भारत का झंडा लगाते हैं और उसी झंडे के साये में भारत को बदनाम करते हैं। राहुल गांधी तो इंदिरा गांघी और राजीव गांधी के शासन काल पर खुद ही सवाल उठा रहे हैं। बोल रहे हैं कि 80 के दशक में भारत में दलितों पर अत्याचार होता था।
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राहुल गांधी यह भूल रहे हैं कि 80 के दशक में ही भारत में मुसलमानों को भी सबसे ज्यादा प्रताड़ित किया गया। भागलपुर, मेरठ का मलियाना दंगा तो उस समय ही हुआ था। हिंडन नदी के किनारे मुस्लिम नौजवानों को खड़ा करके वीर बहादुर सिंह की सरकार ने गोली मरवा दी थी। यह सब कांग्रेस के शासन में हुआ। कांग्रेस ने सिर्फ मुस्लिमों का वोट लिया, उनके लिए कोई काम नहीं किया बीजेपी सरकार सबका साथ, सबका विकास के रास्ते पर चल रही है। सभी का ख्याल रख रही है। सभी लोग सुरक्षित हैं।
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुसलमानों के लिए भारत से अच्छा देश, हिन्दु से अच्छा दोस्त, नरेंद्र मोदी से अच्छा पीएम मोदी हो ही नहीं सकता। राहुल गांधी के बयान से मुस्लिम समाज खुश नहीं होने वाला है और न उनके बहकावे में आएगा। राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान की बात बोल रहे हैं। मोहब्बत दुकान में मिलती है क्या? क्या राहुल गांधी के पास इसकी डीलरशिप है?