पूजा सिंघल प्रकऱण पर रघुवर ने तोड़ी चुप्पी, कहा सूबूत नहीं मिले, इस लिए दिया क्लीन चिट
रांचीः आखिरकार पूर्व सीएम रघुवर दास ने गुरुवार को पूजा सिंघल प्रकरण पर अपनी चुप्पी तोड़ ही दी। बीजेपी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने स्पष्ट कहा कि मेरी सरकार के समय पूजा सिंघल के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिला होगा, इसलिए क्लीन चिट दी गई होगी। फिर कहा कि अगर मेरा कार्यकाल के दौरान पूजा सिंघल को बचाया गया तो सरकार इसकी भी जांच करा ले। अगर इससे भी बात नहीं बनती तो सरकार 24 घंटे के अंदर मामले को सीबीआई को सौप दे। उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन पर भी निशाना साधा कहा कि देश के काले सीएम के रूप में हेमंत सोरेन जाने जाएंगे। रघुवर ने यह भी स्पष्ट किया कि मनरेगा में दो तरह के मामले चल रहे थे, एक क्रिमिनल और दूसरा डिपार्टमेंटल। ईडी ने जो कार्रवाई की है वह क्रिमिनल मामले में की है। उन्होंने यह भी कहा कि मेरी सरकार में पूजा सिंघल कभी उद्योग सचिव नहीं रहीं।

