रफ्तार का हरः पत्रकार सहित दो लोगों की दर्दनाक मौत
रांचीः चक्रधरपुर में रफ्तार के कहर ने पत्रकार सहित दो लोगों की जान ले ली। बुधवार की अहले सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले पत्रकार सुदामा प्रधान और उनके करीबी काशी साहू को तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गी। घटना चक्रधरपुर-रांची मुख्य मार्ग के असंतलिया बाज़ार के समीप हुआ। सुदाम प्रधान एक स्थानीय अखबार में वरिष्ठ पत्रकार के रूप में कार्यरत थे। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। मामले में दोषी वाहन चालक की गिरफ्तारी व पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की गई। इस घटना को लेकर पूर्व सीएम मधु कोड़ा ने दुख जताया है। कहा है कि हादसे में कहीं न कहीं साजिश की बू आ रही है। उन्होंने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है।

