भारत-नेपाल सीमा पर नशे में धुत्त एसएसबी जवान की तीन राउंड फायरिंग पर उठ रहा सवाल,आरोपी जवान पर कार्रवाई की मांग
राहुल ठाकुर/मृणाल शेखर
जोगबनी के इस्लामपुर में भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा में लगे एसएसबी जवान ने सोमवार को तीन राउंड फायरिंग की।एसएसबी 56वीं वाहिनी के जवान अमन कुमार राजपूत पर फायरिंग करने का आरोप है और स्थानीय लोगों के अनुसार आरोपी जवान अमन कुमार राजपूत नशे में धुत्त होकर फायरिंग की।फायरिंग के कारणों का स्पष्ट जानकारी अभी तक कोई नहीं दे रहा है और लोगों को दहशत में डालने के लिए अकारण ही तीन राउंड फायरिंग को लेकर सवाल खड़ा होने लगा है।फायरिंग के समय समय ईद के मद्देनजर बाजार में खरीददारी के लिए खरीददारों की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी और अचानक हुई फायरिंग से अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया और भारतीय क्षेत्र सहित सीमा पार नेपाल के इलाके में भी भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि एसएसबी के भेड़ियारी बीओपी में तैनात अमन कुमार राजपूत की ड्यूटी इस्लामपुर बॉर्डर के पास लगी हुई थी और बॉर्डर के बगल में ही जमकर शराब का सेवन किया था।अकारण ही उन्होंने अपने सर्विस हथियार से तीन राउंड फायरिंग कर दी।जिससे सीमावर्ती इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया।हालांकि जवान की ओर से की गई फायरिंग में किसी तरह के जानमाल की क्षति नहीं हुई,लेकिन इलाके में भारी दहशत का माहौल पैदा हो गया।मौके पर से फायरिंग किया हुआ दो खाली खोखा भी बरामद किया गया।एसएसबी जवान की ओर से अकारण किये गये फायरिंग से क्षेत्र के लोग आक्रोशित हो गये और मौके पर भारी भीड़ दोनों देशों की ओर हो गया।आक्रोशित लोग बड़े अधिकारियों की मौके पर आने की जिद करने लगे और नशेड़ी एसएसबी जवान पर कार्रवाई की मांग लर उतारू हो गये।घटना की जानकारी एसएसबी 56वीं बटालियन मुख्यालय सहित फारबिसगंज एसडीएम,एसडीपीओ सहित अररिया जिला पदाधिकारी और एसपी को भी स्थानीय लोगों में दी।
एसएसबी जवान की फायरिंग की सूचना पर घटनास्थल पर एसएसबी 56वीं बटालियन के द्वितीय सेनानायक कस्तुरी लाल,फारबिसगंज एसडीएम सुरेन्द्र कुमार अलबेला,एसडीपीओ रामपुकार सिंह , थानाध्यक्ष आफताब अहमद,फारबिसगंज के पूर्व विधायक जाकिर हुसैन खान,अनवर राज आदि पहुंचकर मामले की छानबीन कर वस्तु स्थिति की जानकारी ली।आक्रोशित लोगों ने जवान पर कारवाई की मांग को लेकर अधिकारियों के समक्ष प्रदर्शन और नारेबाजी भी की।जिस पर एसएसबी द्वितीय कमांडेंट और एसडीएम एवं पूर्व विधायक जाकिर हुसैन खान आदि के समझाने बुझाने के बाद आक्रोशित शांत तो हुए,लेकिन जवान के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अडिग है।
मौके पर एसएसबी 56वीं वहिनी के द्वितीय सेनानायक कस्तूरी लाल घटना स्थल पर पहुँच आक्रोशित लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि जवान द्वारा फायरिंग करने बात सामने आ रही है,जिसकी गहन अध्ययन कर जाच की जायेगी तथा दोषी जवान पर दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।
वहीं फारबिसगंज एसडीएम सुरेन्द्र कुमार अलबेला ने कहा कि सीमा पर तैनात एसएसबी जवान द्वारा फायरिंग करने की बात बताई जा रही है,जिसको लेकर एसएसबी के अधिकारियों से बात किया जा रहा है और दोषी जवान पर करवाई की जायेगी।उन्होंने कहा कि यदि जवान अगर नशे था तो इसकी भी जांच होगी। शराब की सेवन करने वाले जैसे आम लोगों को दंण्डित करने का प्रावधान है,उसी के तहत जवान पर भी कारवाई करवाई जाएगी।
जबकि मौके पर मौजूद फारबिसगंज के पूर्व विधायक जाकिर हुसैन खान ने कहा की सीमा पर तैनात सुरक्षाकर्मी हमारी सुरक्षा के लिए है न कि फायरिंग कर लोगों मे दहशत और भगदड़ मचाने के लिए है। इनके उच्च अधिकारियों से बात कर कार्रवाई करवाई जाएगी।उन्होंने लोगो से मामले में संयम बरतने की अपील की।उन्होंने कहा सभी जवान एक जैसे नहीं है एक लोगों के खराब होने से सारे लोग खराब नहीं हो जाते।जिस तरह अपने हाथ के सभी अंगुली एक समान नहीं होती,उसी तरह सभी जवान एक जैसे नहीं हैं। एसएसबी हमारी सुरक्षा के लिए है,इनकी सम्मान हमें करनी चाहिए।लेकिन जो दोषी होगा उसके खिलाफ विभाग की करवाई करायी जायेगी। इस मौके पर विचार विमर्श में अनवर राज , साहेब खान , अब्दुल वाहिद , सद्दाम हुसैन ,डॉ कोशर, थानाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में स्थानीय बुद्धिजीवी मौजूद थे।
दूसरी ओर नेपाल के मोरंग के एसपी शांतिराज कोइराला ने घटना की पुष्टि करते हुए भारतीय एसएसबी जवान की ओर से भारत-नेपाल के नोमेन्स लैंड एरिया में तीन राउंड फायरिंग की गई है,जो गलत है और वह जानकारी लेकर मामले में भारतीय क्षेत्र के प्रशासन से इस मसले पर बातचीत करेंगे।उन्होंने कहा कि सी तरह अकारण फायरिंग से दोनों देशों के सीमाई इलाकों में भय का माहौल बनता है।साथ ही उन्होंने मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों को भी देने की बात कही।

