हजारीबाग कांग्रेस ऑफिस रोड में प्याऊ सेंटर का उद्घाटन किया गया

हजारीबाग कांग्रेस ऑफिस रोड में समाजसेवी डॉ भैया असीम कुमार एवं गुरुकुल कोचिंग संस्थान एवं गुरुकुल इंटर कॉलेज के निदेशक जेपी जैन के द्वारा संयुक्त रूप से प्याऊ की व्यवस्था राहगीरों रिक्शा चालकों ठेला चालकों मजदूरों सब्जी विक्रेताओं आम जनमानस के लिए की गई . प्याव में प्रत्येक दिन सत्तू निंबू चीनी का शरबत खीरा चना शुद्ध ठंडा पेयजल प्रदान किया जा रहा है प्याऊ का उद्घाटन सदर विधायक मनीष जायसवाल जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार सदर अंचलाधिकारी राजेश कुमार सदर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर गणेश कुमार सिंह सद्भावना विकास मंच के अध्यक्ष इरफान अहमद उर्फ काजू पूर्व डिप्टी मेयर आनंद देव भारत तिब्बत मैत्री संघ के अध्यक्ष सुदेश चंद्रवंशी, बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष भैया संजय मनोज सिन्हा मनोज गोयल अरुण वर्मा तारकेश्वर सोनी रुचि कुजूर अनूप राजेश लकड़ा भैया मुकेश भैया उमाशंकर सहाय भैया अनिल भैया नीरज भैया नवनीश महताब आलम दिनेश सिंह राठौर, तुलसी,भैया सुकेश सहाय, भैया अनुपम, अधिवक्ता भैया मारुति शरण सहाय, पूजा कुमारी, ने राहगीरों को सत्तू नींबू का शरबत खीरा चना फ्रूटी शुद्ध ठंडा पेयजल का वितरण किया इस अवसर पर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि इस तरह के आयोजन से अन्य लोगों को भी प्याव सेंटर खोलने की प्रेरणा मिलती है यह कार्य अत्यंत ही प्रेरणादायक और समाज के लिए आदर्श है डीटीओ विजय सर ने कहा कि प्रत्येक मोहल्ले में गर्मी की तपिश को देखते हुए इस तरह के आयोजन किए जाने चाहिए सीओ राजेश कुमार ने कहा कि जल ही जीवन है और गर्मी में जल की व्यवस्था करना अत्यंत पुण्य का कार्य है डॉक्टर भैया असीम कुमार ने कहा कि जल शरबत सत्तू खीरा चना फ्रूटी इत्यादि की व्यवस्था राहगीरों के लिए करने से आत्म संतुष्टि की प्राप्ति हो रही है कार्यक्रम का संचालन गुरुकुल के निदेशक जेपी जैन ने करते हुए कहा कि युवाओं को इस तरह के पावन कार्य में आगे आना चाहिए और अपनी सहभागिता निभानी चाहिए ..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *