पीवीयूएन ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में किया प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन
पतरातु:भारत आजादी का अमृत महोत्सव के तहत अपनी आजादी का 75वां साल मना रहा है उसी कड़ी में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पतरातू में एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता 13 मई 2022 को पीवीयूएन के द्वारा आयोजित की गई। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का उद्देश्य आज के युवाओं को स्वतंत्रता संग्राम के बारे में प्रोत्साहित करना और ज्ञान देना है।
एक संवादात्मक वार्ता सत्र में, छात्रों को राष्ट्रीय आंदोलन से भी अवगत कराया गया, जिसके कारण हमारी स्वतंत्रता हुई। इसके अलावा पुरस्कार वितरण समारोह के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। सभी 50 छात्रों को नीरज रॉय (एचओएचआर) के द्वारा उनकी भावना को प्रोत्साहित करने के लिए प्रशंसा के टोकन के साथ पुरस्कृत किया गया। इसके बाद शीर्ष 6 स्कोरर को पुरस्कार दिए गए। इसके अतिरिक्त, स्कूल प्रशासन ने कहा कि इस तरह की गतिविधियाँ छात्रों को नई चींजें सीखने में संलग्न करती हैं।
क्विज अभियान का एक हिस्सा था – पीवीयूएन द्वारा “चलो स्कूल चले”। जिसका उद्देश्य बच्चों को स्कूल वापस लाना है, बच्चों की शिक्षा सुनिश्चित करना और ड्रॉपआउट दर को और कम करना है। विद्यालय की वार्डन सविता कुमारी ने इस तरह के प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए पीवीयूएन प्रबंधन का तहे दिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों में कंपीटीशन की भावना उत्पन्न होती है जो आगे चलकर आगे चल कर उनके जीवन मे काफी उपयोगी साबित होती हैं। बच्चियों में भी प्रतियोगिता को लेकर खासा उत्साह देखा गया। वहीं पीवीयूएन प्रबंधन के नीरज राय ने कहा कि ऐसे छोटे-छोटे इवेंट ऑर्गेनाइज करने से बच्चों में नई स्फूर्ति, ऊर्जा और नई सृजन के प्रति झुकाव बढाता है जिससे भविष्य में उन्हें अपनी सफलता सुनिश्चित करने में मदद मिलती है। पीवीयूएन प्रबंधन आगे भी बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए हर संभव प्रयास करती रहेगी क्योंकि शिक्षा ही वह माध्यम है जो हमारे समाज को नई दिशा और सकारात्मक सोच देती है।

