इमरान की गिरफ्तारी के बाद पीटीआई के कार्यकर्ताओं ने कई सारे पोस्टर रिलीज किए
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान एक बार फिर से मुश्किलों में घिर गए हैं। इमरान खान को पाकिस्तानी रेंजर्स ने इस्लामाबाद में अदालत के बाहर से गिरफ्तार कर लिया है। स्थानीय समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि इमरान खान को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने इमरान को उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वह अदालत में पेशी के लिए जा रहे थे।
इमरान की गिरफ्तारी के बाद उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने पाकिस्तान के लोगों से अपील करते हुए कई सारे पोस्टर रिलीज किए। इसे पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है- यह आपका समय है, खान हमेशा आपके लिए खड़े रहे हैं, अब उनके लिए खड़े होने का समय आ गया है।
पीटीआई के नेता अजहर मसवानी ने आरोप लगाया कि रेंजर्स द्वारा अदालत के अंदर से 70 वर्षीय इमरान खान का अपहरण किया गया। उन्होंने आगे कहा कि पार्टी ने देश भर में प्रदर्शन का तत्काल आह्वान किया है।
पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से बताया गया कि रेंजरों ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट में पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए जबरदस्ती की और कोर्ट की खिड़कियां तोड़ दीं।

