पल्लवी के हत्यारों को फांसी की मांग को लेकर निकाला विरोध मार्च
लातेहार : भीम आर्मी भारत एकता मिशन झारखंड के आह्वान पर भीम आर्मी भारत एकता मिशन लातेहार के तत्वाधान में बुधवार को लातेहार बाजारटाड से समाहरणालय तक विरोध मार्च निकालकर प्रदर्शन किया। मौके पर लातेहार भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने कहा कि राज्य में लगातार हो रहे बलात्कार एवं हत्या के विरोध में भीम आर्मी भारत एकता मिशन के तहत विरोध मार्च निकालकर बीआईटी मिश्रा की छात्रा बहन पल्लवी के हत्यारों की फांसी की सजा की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि नाबालिक दलित लड़की पल्लवी की हत्या पर प्रशासन लीपापोती करते हुए गलत ब्यान बाजी जारी किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस का ब्यान है की पल्लवी और पियूष का प्रेम प्रसंग था, पल्लवी शादी का दबाव बना रही थी और उसी बीच झगड़ा करते समय रेलवे ट्रैक पर आ गए। फिर पियूष तिवारी द्वारा ट्रेन के सामने धक्का दे दिया गया जो सरासर गलत है। पल्लवी के स्वजनों का कहना है की पल्लवी को पियूष तिवारी और उनके अन्य तीन साथी के द्वारा अपहरण किया गया और फिर उसके साथ दुष्कर्म कर धारधार चाकू से मारकर उसे रेलवे लाइन के किनारे फेंक दिया गया और पियूष तिवारी द्वारा परिवार को फोन करके जातिसूचक गाली गलोज भी किया गया। उन्होंने कहा कि अगर हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो भीम आर्मी भारत एकता मिशन के द्वारा चरण बद्ध आंदोलन किया जाएगा। इस केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई हो, इस केश में एसआईटी टीम ने गलत ब्यान जारी किया है जिससे परिवार संतुष्ट नहीं हैं इसलिए सीबीआई जांच हो, पल्लवी के साथ आपहरण, बलात्कार भी किया गाया है और पुलिस अभीतक नही इन सब मामलो को लीपापोती करके सिर्फ मर्डर केस यानी धारा 302 पर कार्य कर रही है। इसलिए अपराधियो पर मर्डर, अपहरण, बलात्कार और एससी व एसटी एक्ट भी लगाई जाए, पियूष तिवारी के अलावा पुलिस दूसरे अपराधियो की गिरफ्तारी करने से कतरा रही है। सारे अपराधियो की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें, परिवार को 50 लाख की मुआवजा राशि तथा एक सरकारी नौकरी का प्रावधान करें व परिवार को अपनी सुरक्षा के लिए एक बंदूक की लाइसेंस प्रदान करने की मांग की गई।इस दौरान उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल के नाम छह सूत्री ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर रवि शंकर जाटव जाटव, फुलेश्वर जाटव, संजय राम, चंद्रदेव राम, जगजीवन राम, अवधेश कुमार, अखिलेश कुमार ,जितेंद्र कुमार, सुबोध कुमार ,अरविंद कुमार, मोहन कुमार रवि, रमेश राम समेत बड़ी संख्या में भीम आर्मी के सदस्य मौजूद थे।