19 फरवरी रविवार का राशिफल एवम पंचांग

मेष राशि : आज परिवार में खुशी का माहौल रहेगा, ये खुशी आपकी जॉब लगने की भी हो सकती है. आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा . ऑफिस में बॉस से शाबाशी मिल सकती है, आपकी सैलरी बढ़ने के भी चांसेज है. साहित्य से जुड़े लोगों के लिये आज का दिन अच्छा है . कोई कविता या कहानी लिख सकते हैं . दाम्पत्य जीवन में सामंजस्य बना रहेगा, एक-दूसरे के साथ समय बिताएं . दोस्तों के साथ कहीं घूमने का प्लान बन सकता है . यह सफ़र यादगार होने के साथ मज़ेदार भी रहेगा . गणेश जी को दूर्वा चढ़ाएं।
🪶 उपाय :- आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के लिए गेहूँ के 11 दाने सूर्योदय के समय खाएं।

🐂 वृषभ राशि : कार्य स्थल पर विवाद समाप्त होने से शांति एवं सुख बढ़ेगा. प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. वाणी पर नियंत्रण अतिआवश्यक है. खोई हुई वस्तु मिल सकती है. नए लोगों से लाभ के योग हैं. व्यापार बढ़ेगा. घरेलू मोर्चे पर मुश्किल का सामना करना पड सकता है. आज रोमांस आपके दिलो-दिमाग पर छाया रहेगा. किसी के साथ नयी परियोजना या भागीदारी वाले व्यवसाय को शुरू करने से बचें।
🪶 उपाय :- अपने भोजन में से कुछ हिस्सा निकालकर गाय को खिलाने से स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।

👩‍❤️‍👨 मिथुन राशि : धार्मिक भावनाओं के चलते आप किसी तीर्थस्थल की यात्रा करेंगे और किसी संत से कुछ दैवीय ज्ञान प्राप्त करेंगे. सिर्फ़ अक़्लमंदी से किया गया निवेश ही फलदायी होगा- इसलिए अपनी मेहनत की कमाई सोच-समझ कर लगाएँ. बुज़ुर्ग रिश्तेदार अपनी बेजा मांगों से आपको परेशान कर सकते हैं. आज प्यार की कमी महसूस हो सकती है. दूसरों की राय को ग़ौर से सुनें- अगर आप आज वाक़ई फ़ायदा चाहते हैं तो. किसी ख़बसूरत याद के कारण आपके और आपके जीवनसाथी के बीच की अनबन रुक सकती है. इसलिए वाद-विवाद की हालत में पुराने दिनों की यादों को ताज़ा करना न भूलें. अगर आप अपने दिन को ज़रा बेहतर व्यवस्थित करें, तो अपने खाली समय का पूरा सदुपयोग कर काफ़ी काम कर सकते हैं।
🪶 उपाय :- गंगाजल का सेवन करना हेल्थ के लिए शुभ होगा।

🦀 कर्क राशि : आज का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले घर के बड़ों की सलाह जरूर लें . दोस्त के साथ मिलकर कोई नया कारोबार शुरू कर सकते हैं. सरकारी कामों में रूकावट आ सकती है, आप थोड़ा तनाव महसूस करेंगे . जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा . आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी, आज कोई भी ऑनलाइन पेमेंट करने से बचें . साइंस स्टूडेंट्स के लिए दिन अच्छा है, कोई बड़ा रिसर्च प्रोजेक्ट मिल सकता है . गणेश जी को मोदक का भोग लगायें, आर्थिक लाभ मिलेगा।
🪶 उपाय :- रिश्ते जीवन में बहुत अहमियत रखते हैं-वाणी का दुरुपयोग करने से हमेशा बचें।

🦁 सिंह राशि : सिंह राशि वालों को आज अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है. दिन के कामों को सेहत बाधित कर सकती है. जीवनसाथी का सहयोग और प्यार मिलेगा जिससे आपके साहस और क्षमता में वृद्धि होगी. किसी नए व्यवसाय के बारे में योजना बना रहे हैं तो उसे सकारात्मक रूप दे सकते हैं. मन में कष्ट और असंतोष की भावनाएँ रहेगी. आंखो में पीडा़ हो जाने की संभावना है।
🪶 उपाय :- सफेद फूल कुछ पैसे सहित जल में प्रवाहित करने से सेहत बनी रहेगी।

👰🏻‍♀ कन्या राशि : आज के रोज़ जो भावुक मिज़ाज आप पर छाया हुआ है, उससे निकलने के लिए बीती बातों को दिल से निकाल दीजिए. जो उधारी के लिए आपके पास आएँ, उन्हें नज़रअन्दाज़ करना ही बेहतर रहेगा. आपको चिंतामुक्त होकर अपने क़रीबी दोस्तों और परिवार के बीच ख़ुशी के लम्हे तलाशने की ज़रूरत है. आपका प्यार न सिर्फ़ परवान चढ़ेगा, बल्कि नई ऊँचाइयों को भी छूएगा. दिन की शुरुआत प्रिय की मुस्कान से होगी और रात उसके सपनों में ढलेगी. वक़ील के पास जाकर क़ानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है. विवाह के बाद कई बातें ज़रूरत से आगे बढ़कर अनिवार्य हो जाती हैं. आज ऐसी ही कुछ बातें आपको व्यस्त रख सकती हैं. इस सप्ताहांत में आप काफ़ी-कुछ करना चाहते हैं, लेकिन अगर आप काम टालते रहेंगे तो ख़ुद पर ही खीझ पैदा होने लगेगी।
🪶 उपाय :- आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए मांस, मदिरा का सेवन न करें।

⚖️ तुला राशि : आज का दिन सामान्य रहेगा. ऑफिस में उच्च अधिकारियों का सहयोग मिलेगा, आपके प्रमोशन के योग बन रहे हैं. आज विवादों में पड़ने से बचें वरना बात सुलझने के बजाय उलझ सकती है . किसी को उधार दिया हुआ पैसा वापस मिलेगा. आर्थिक पक्ष सामान्य रहेगा. आप खुद को काफी ऊर्जावान महसूस करेंगे. निगेटिव लोगों से थोड़ी दूरी बनाएं रखें. लंबे समय से रूका काम आज पूरा हो जाएगा. बहते जल में काली उड़द प्रवाहित करें, परेशानियां दूर होंगी।
🪶 उपाय :- किसी ऐसे इंसान के साथ समय बिताना जिसका साथ आपको बहुत पसंद न हो, आपकी खीझ की वजह हो सकता है इससे बचने के लिए सफेद चन्दन का तिलक मस्तक पर करें।

🦂 वृश्चिक राशि : आज कुछ लोगों के लिए आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी और तनावपूर्ण रहेगी. आप अपने सबसे बड़े काम पर ध्यान दीजिए, आपको लगेगा कि आपको अपने उत्पाद और अपनी सेवाओं का विस्तार करना चाहिए. आपकी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के आपके प्रयास निश्चित रूप से फल देंगे. आज का दिन थोड़ा उबाऊ सकता है, इसलिए कोई रचनात्मक कार्य करके दिन को रोचक बना सकते हैं. आपका जीवनसाथी आपको कोई विशेष उपहार दे सकता है. अपने काम में लगे रहिए सफलता जरूर मिलेगी।
🪶 उपाय :- काँसे का कड़ा पहना सेहत के लिए लाभदायक रहेगा।

🏹 धनु राशि : आप ख़ुद को ऊर्जा से सराबोर महसूस करेंगे- लेकिन काम का बोझ आपमें खीज पैदा करेगा. आर्थिक परेशानियों के चलते आपको आलोचना और वादविवाद का सामना करना पड़ सकता है- ऐसे लोगों से “न” कहने के लिए तैयार रहें, जो आपसे ज़रूरत से ज़्यादा उम्मीदें लगाए हों. आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी. अपने प्रिय के बिना समय बिताने में दिक़्क़त महसूस करेंगे. अपने काम और शब्दों पर ग़ौर करें. संभव है कि शुरुआत में जीवनसाथी की ओर से आपको कम ध्यान मिले; लेकिन दिन के अन्त तक आपको महसूस होगा कि वह आपके लिए ही कुछ-कुछ करने में व्यस्त था।
🪶 उपाय :- नकारात्मक ऊर्जा को अपने जीवन से दूर करने के लिए घर में लोबान की धूप जलाएं।

🐊 मकर राशि : आज कामकाज में कई दिनों से चल रही परेशानी खत्म होगी . आज आप व्यवस्थित अंदाज और एकाग्रता से काम लेंगे. आपके सारे काम आसानी से बन जाएंगे. इस राशि के जो मैरिज हॉल के मालिक हैं उन्हें कई बुकिंग एक साथ मिल सकती है . परिवार वालों की मदद से सारी परेशानियां सॉल्व हो जाएंगी . पैसों के लेन-देन में सावधानी बरतें. महिलाएं बाहर जाते हुए अपनी ज्वैलरी का खास ख्याल रखें. मां दुर्गा को चुनरी चढ़ाएं, काम में सफलता मिलेगी।
🪶 उपाय :- नौ वर्ष तक की कन्याओं को भोजन सामग्री बाँटने से पारिवारिक सुख बढ़ेगा।

⚱️ कुम्भ राशि : आज के दिन कार्यालय का माहौल बढ़िया बना रहेगा. आज आपको उपहार और सम्मान मिलेगा. आपकी अपेक्षा के अनुसार वित्तीय लाभ प्राप्त करना आपको काफी संतुष्ट कर सकता है. वैवाहिक जीवन पर आशंकाओं के बादल मण्डरा सकते हैं. कई दिनों से चली आ रही बीमारी से आज आराम मिलेगा. बच्चों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए थोड़ा समय अलग से निकालें. आप जीत के लिए कुछ भी करने को तत्पर रहेंगे. दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें. बुज़ुर्ग रिश्तेदार अपनी बेजा मांगों से आपको परेशान कर सकते हैं।
🪶 उपाय :- घर में रोटी या फल आदि रखने के लिए बांस, बेंत, सरकंडा की टोकरी, ट्रे का प्रयोग करने से पारिवारिक जीवन की बाधाएं दूर होंगी।

🐬 मीन राशि : आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे. केवल एक दिन को नज़र में रखकर जीने की अपनी आदत पर क़ाबू करें और ज़रूरत से ज़्यादा वक़्त व पैसा मनोरंजन पर ख़र्च न करें. कोई ऐसा रिश्तेदार जो बहुत दूर रहता है, आज आपसे संपर्क कर सकता है. आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है. आज आपका दुःख बर्फ़ की तरह पिघल जाएगा. आज के दिन आपकी योजनाओं में आख़िरी पल में बदलाव हो सकते हैं. सेहत के नज़रिे से गले लगने के अपने फ़ायदे हैं और आपको यह एहसास आज अपने जीवनसाथी से मिल सकता है. आज वह दिन है जब आप पूरी तरह से आराम करना चाहते हैं, लेकिन लगता है कि आपके परिजनों की कुछ और ही योजना है. इसलिए तैयार रहें और खीझें नहीं, नहीं तो पूरा सप्ताहांत ख़राब हो सकता है।
🪶 *उपाय :- लव लाइफ को अच्छा रखने के लिए एक-दूसरे को चाँदी की वस्तुएँ भेंट करें।
*🌞ll ~ वैदिक पंचांग ~ll🌞*
🌤️ दिनांक – 19 फरवरी 2023
🌤️ दिन – रविवार
🌤️ विक्रम संवत – 2079
🌤️ शक संवत -1944
🌤️ अयन – उत्तरायण
🌤️ ऋतु – वसंत ॠतु
🌤️ मास – फाल्गुन
🌤️ पक्ष – कृष्ण
🌤️ तिथि – चतुर्दशी शाम 04:18 तक तत्पश्चात अमावस्या
🌤️ नक्षत्र – श्रवण दोपहर 02:44 तक तत्पश्चात धनिष्ठा
🌤️योग – वरीयान शाम 03:20 तक तत्पश्चात परिघ
🌤️ राहुकाल – शाम 05:12 से शाम 06:38 तक
🌞 सूर्योदय- 06:08
🌦️ सूर्यास्त – 05:37
👉 दिशाशूल – पश्चिम दिशा में
🚩 व्रत पर्व विवरण – दर्श अमावस्या,द्वापर युगादि तिथि वसंत ॠतु प्रारंभ
🔥 *विशेष – *चतुर्दशी और व्रत के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
💥 रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)
💥 रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)
💥 रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)
💥 स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।

👉🏻 19 फरवरी को अक्षय पुण्य प्राप्ति का दुर्लभ गोग | धन धान्य व सुख संपदा के लिए 20 फरवरी को करे इतना ⤵️

🌷 युगादि तिथि 🌷
19 फरवरी 2023 रविवार को युगादि तिथि है ।
🙏🏻 जैसे कि हम जानते हैं कि चार युग होते है:-
🙏🏻 सतयुग, त्रेता युग, द्वापर युग, कलियुग ये सभी युग भिन्न भिन्न तिथियों को प्रारम्भ हुए थे l
🙏🏻 युग+आदि अर्थात युग के आरम्भ होने की तिथि, इसे ही युगादि तिथि कहते हैं अर्थात जिस तिथि को अतीत या भविष्य में एक नया युग आरम्भ हुआ या होगा, वही युगादि तिथि कहलाती है ।
👉🏻 युगादि तिथियाँ बहुत ही शुभ होती हैं, इस दिन किया गया जप, तप, ध्यान, स्नान, दान, यज्ञ, हवन आदि अक्षय (जिसका नाश/क्षय न हो) फल होता है l
🙏🏻 प्रत्येक युग में सौ वर्षों तक दान करने से जो फल होता है, वह युगादि-काल में एक दिन के दान से प्राप्त हो जाता है ।
🙏🏻 नारद पुराण, हेमाद्रि, तिथितत्व, निर्णयसिन्धु, पुरुषचिन्तामणि, विष्णु पुराण और भुजबल निबन्ध में इसका उल्लेख प्राप्त है।

🌷 सोमवती अमावस्याः दरिद्रता निवारण 🌷
➡️ 20 फरवरी 2023 सोमवार को सूर्योदय से दोपहर 12:35 तक सोमवती अमावस्या है।
🙏🏻 सोमवती अमावस्या के पर्व में स्नान-दान का बड़ा महत्त्व है।
😌 इस दिन भी मौन रहकर स्नान करने से हजार गौदान का फल होता है।
🌳 इस दिन पीपल और भगवान विष्णु का पूजन तथा उनकी 108 प्रदक्षिणा करने का विधान है। 108 में से 8 प्रदक्षिणा पीपल के वृक्ष को कच्चा सूत लपेटते हुए की जाती है। प्रदक्षिणा करते समय 108 फल पृथक रखे जाते हैं। बाद में वे भगवान का भजन करने वाले ब्राह्मणों या ब्राह्मणियों में वितरित कर दिये जाते हैं। ऐसा करने से संतान चिरंजीवी होती है।
🌿 इस दिन तुलसी की 108 परिक्रमा करने से दरिद्रता मिटती है।

🌷 नकारात्मक ऊर्जा मिटाने के लिए 🌷
19 फरवरी 2023 रविवार को दर्श अमावस्या और 20 फरवरी, सोमवार को फाल्गुन अमावस्या व सोमवती अमावस्या है
🏡 घर में हर अमावस अथवा हर १५ दिन में पानी में खड़ा नमक (१ लीटर पानी में ५० ग्राम खड़ा नमक) डालकर पोछा लगायें । इससे नेगेटिव एनेर्जी चली जाएगी । अथवा खड़ा नमक के स्थान पर गौझरण अर्क भी डाल सकते हैं ।

🌷 अमावस्या 🌷
🙏🏻 अमावस्या के दिन जो वृक्ष, लता आदि को काटता है अथवा उनका एक पत्ता भी तोड़ता है, उसे ब्रह्महत्या का पाप लगता है (विष्णु पुराण)

🌷 धन-धान्य व सुख-संम्पदा के लिए 🌷
🔥 हर अमावस्या को घर में एक छोटा सा आहुति प्रयोग करें।
🍛 सामग्री : १. काले तिल, २. जौं, ३. चावल, ४. गाय का घी, ५. चंदन पाउडर, ६. गूगल, ७. गुड़, ८. देशी कर्पूर, गौ चंदन या कण्डा।
🔥 विधि: गौ चंदन या कण्डे को किसी बर्तन में डालकर हवनकुंड बना लें, फिर उपरोक्त ८ वस्तुओं के मिश्रण से तैयार सामग्री से, घर के सभी सदस्य एकत्रित होकर नीचे दिये गये देवताओं की १-१ आहुति दें।
🔥 आहुति मंत्र 🔥
🌷 १. ॐ कुल देवताभ्यो नमः
🌷 २. ॐ ग्राम देवताभ्यो नमः
🌷 ३. ॐ ग्रह देवताभ्यो नमः
🌷 ४. ॐ लक्ष्मीपति देवताभ्यो नमः
🌷 ५. ॐ विघ्नविनाशक देवताभ्यो नमः

 🌞 *~  पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *