थायराइड डे पर पटना एम्स में कार्यक्रम
गणादेश ब्यूरो
पटना:आज पटना एम्स में वर्ल्ड थायराइड डे के उपलक्ष्य पर नाभिकीय चिकित्सा विभाग के द्वारा थायराइड डिसऑर्डर और थायराइड कैंसर के सीएमई का आयोजन किया गया।
जिसमें एम्स पटना के फैकल्टी डॉक्टर के साथ साथ आईजीआईएमएस और पीएमसीएच के डॉक्टर ने भी भाग लिया। एसजीपीजीआइएमएस लखनऊ के डिपार्टमेंट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन के हेड प्रोफेसर डॉक्टर संजय गंभीर ने थायराइड ग्रंथि के विकार की जांच में नाभिकीय चिकित्सा का योगदान के बारे में बताया विभाग अध्यक्ष डॉ पंकज कुमार ने थायराइड सर्जरी के बाद रेडियो आयोडीन की उपयोगिता के बारे में बताया ।
डीन प्रोफेसर डॉ उमेश बधानी ने बताया कि हार्ट ऑपरेशन के पहले प्रीएनेस्थेटिक चेकअप में हमें थायराइड के पूर्ण परीक्षण की आवश्यकता पड़ती है ।
डॉक्टर माला , प्रोफेसर डॉक्टर प्रेम , डॉक्टर भारतेंदु , डॉक्टर हिमाली सिन्हा , डॉक्टर प्रीताजंलि , डॉक्टर दिवेन्दू , डॉ श्रीकांत , डॉ चंदन झा, डॉ अमित राज , डॉ क्रांति , डॉ प्रदीप, डॉक्टर शाहीन ,डॉ अमित सिन्हा ,डॉक्टर जगजीत पांडे ने मल्टीडिसीप्लिनरी अप्रोच से थायराइड के इलाज के बारे में बताया। आई जी आई एम एस पटना के डॉक्टर आनंद कुमार ने जो इंडोक्राइन एस्पेक्ट के बारे में बताया ।
इस मौके पर प्रोफेसर डॉ सी एम सिंह (मेडिकल सुपरिटेंडेंट ) प्रोफेसर अनूप कुमार ,मोहन कुमार ,डॉक्टर संजीव कुमार आदि मौजूद थे ।
एम्स पटना में रेगुलर रूप से नाभिकीय चिकित्सा विभाग द्वारा थायरायड क्लिनिक न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग अध्यक्ष व थायराइड क्लीनिक के इंचार्ज डॉ पंकज कुमार द्वारा मरीजों को परामर्श दिया जाता है और जल्द ही रेडियोआयोडीन की चिकित्सा मरीजों को उपलब्ध होगी ।
मौके पर विभाग के आर एस ओ अरविंद गुप्ता ,विकास कुमार ,पवन भास्कर ,बिजेंदर मौजूद रहे।