झारखंड में रामनवमी पर जुलूस रात 10 बजे तक निकाली जा सकेगी, आदेश जारी
रांचीः झारखंड में रामनवमी पर जुलसू रात 10 बजे तक निकाली जा सकेगी. आपदा प्रबंधन विभाग ने इसका आदेश जारी कर दिया है. जारी आदेश में कहा गया है कि अब शाम छह बजे के बजाय रात के 10 बजे तक जुलूस निकाली जा सकती है. सरकार ने विभिन्न संगठनों की मांग को संज्ञान में लेते हुये धार्मिक यात्रा निकालने का समय बढ़ाने का निर्णय लिया है. वहीं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने धार्मिक जुलूस की समय सीमा बढ़ाने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया है. अपने ट्वीट में उन्होंने कहा है– “माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से मुलाकात कर रामनवमी महापर्व के मद्देनजर रामनवमी जुलूस की समय सीमा बढ़ाने और रामभक्तों को जुलूस में रियायत देने का अनुरोध किया, आशा है कि वे इस पर सकरात्मक पहल करेंगे. इस जनभावना के मुद्दों को सुनने के लिए मुख्यमंत्री जी का आभार.”